स्कूलों की रैंकिंग में फिर पिछड़ा भोपाल, ग्रेडिंग में 19वां स्थान पर नाम हुआ शामिल

Backward Bhopal again in the ranking of schools, name included in 19th place in grading

  •  
  • Publish Date - November 25, 2022 / 11:53 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:12 PM IST

directorate of public instruction gave bhopal 19th place in school ranking: भोपाल ; लोक शिक्षण संचालनालय ने पहली बार प्रदेश के 9वीं से 12वीं तक के सरकारी स्कूलों की रैंकिंग जारी की है। जिसमें राजधानी भोपाल 19 वीं रैंक पर रही है। ग्रेडिंग में पहले नंबर पर दमोह और आखिरी नंबर पर खरगोन जिला है. यह रैंकिंग सीएम शिवराज के निर्देश के 8 महीने बाद जारी की गयी है। जिसमें 8 बिंदुओँ को पैमाना बनाया गया था। इसमें स्कूलों में टीचर्स की उपलब्धता, ट्रेनिंग,जरूरी इंफ्रास्ट्रक्चर,सरकारी योजनाओं की पहुंच,स्कूलों में टेबलेट की उपलब्धता, सीएम हेल्पलाइन के मामलों का निराकरण,व्यासायिक शिक्षा के लिए नामांकन जैसे बिंदु शामिल किए गय थे.. यह तीसरी बार है जब भोपाल स्कूल शिक्षा विभाग की रैंकिंग में पिछड़ा है,इससे पहले मई और सितंबर में कक्षा पहली से 8वीं तक की जारी रैंकिंग में भी भोपाल की रैंकिग पिछड़े जिलों में थी,,सितंबर में जारी हुई रैंकिंग में शहर का स्थान 51वां था।

यह भी पढ़े;पटवारी के पद पर निकली बंपर भर्ती, लास्ट डेट से पहले कर लें आवेदन, देखिए पूरी डिटेल