देवेंद्र चतुर्वेदी/खजुराहो। Pandit Dhirendra Krishna Shastri Ki Diwali : सिद्ध पावन भूमि बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने रोशनी के पर्व दिवाली की समूह से देशवासियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि जिस तरह से दिवाली से समूचा जगत जगमगा रहा है, उसी तरह सबके जीवन में उजाला बना रहे, सबका जीवन जगमगाते रहे। उन्होंने इस अवसर पर खूब आतिशबाजी की और कम से कम 10 सुतली बम फोड़े।
Pandit Dhirendra Krishna Shastri Ki Diwali : महाराज श्री ने पहले ही कहा था की जो हमारे सनातन त्योहारों का विरोध करेंगे उनके नाम के सुतली बम जरूर फोड़े जाएंगे। उन्होंने कहा कि जितनी चिंता देश में फैल रहे प्रदूषण के बारे में अन्य लोगों को है उतनी चिंता हमें भी है क्योंकि हमारा यह देश है।
बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पं धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने एक सवाल के जवाब में कहा कि कुछ लोग हमारे सनातन त्योहारों का विरोध करते हैं। दिया जलाने से बेहतर गरीबों में तेल बांटने की बात पर उन्होंने कहा कि बकरीद में कुर्बानी के नाम पर जो हिंसा होती है उसे भी रोका जाना चाहिए। उन्होंने कहा हमारा मकसद किसी की धार्मिक भावना को प्रभावित करना नहीं है लेकिन हम अपने धर्म के पक्के हैं। जब कोई हमारे धर्म का विरोध करेगा तो हम पूरी ताकत से उसका जवाब देंगे।
Ram Barat: बाबा महाकाल के लड्डू से मुहं मीठा करेंगे…
10 hours ago