दिनेश झा, निवाड़ी:
Niwari Assembly Elections 2023: मध्य प्रदेश में चुनाव है और सभी प्रत्याशी अपने-अपने दलों से जनता के बीच पहुंचकर अपनी-अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाने में जुटे हैं तथा जनसंपर्क कर वोट मांग रहे हैं वहीं निवाड़ी में निर्दलीय प्रत्याशी का अनोखा तरीका देखने को मिला जहां वोट के साथ जनता से नोट की भी मांग की जा रही है।
वोट के साथ की नोट की मांग
दरअसल निवाड़ी में भाजपा पार्टी में रहे पूर्व राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त एवं कुक्कुट विकास निगम के उपाध्यक्ष बागी निर्दलीय प्रत्याशी नंदराम कुशवाहा जनता के बीच पहुंच रहे हैं और जनता से वोट के साथ नोट की मांग कर रहे हैं जिसमें झोली फैलाकर नोट मांगने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में आप भी देख सकते हैं कि सभी लोग झोली में नोट डालते हुए नजर आ रहे।
Niwari Assembly Elections 2023: जब इस संबंध में निर्दलीय प्रत्याशी नंदराम कुशवाहा से बात की तो उन्होंने बताया कि चुनाव प्रचार से लेकर अन्य खर्च लगते हैं जिसमें पैसे की अत्यंत जरूरत होती है। मैं गरीब एवं किसान का बेटा हूं मेरे पास पैसे नहीं है जिसके कारण में सभी लोगों से चंदा मांग कर वोट भी मांग रहा हूं और नोट भी मांग रहा हूं मैं जानता जनार्दन के सहयोग से चुनावी मैदान में हूं।