CM Dr. Mohan Yadav Visit Japan : सीएम डॉ. मोहन यादव का जापान दौरे का तीसरा दिन.. कोबे और ओसाका में होंगी प्रमुख बैठकें, उद्योगपतियों से करेंगे मुलाकात

CM Dr. Mohan Yadav Visit Japan : मुख्यमंत्री डॉ. यादव हेल्थ केयर, ऊर्जा और मैन्युफेक्चरिंग क्षेत्रों में निवेश एवं साझेदारी पर चर्चा करेंगे।

  •  
  • Publish Date - January 30, 2025 / 07:23 AM IST,
    Updated On - January 30, 2025 / 07:23 AM IST
CM Dr. Mohan Yadav in Japan | Source : MPDPR

CM Dr. Mohan Yadav in Japan | Source : MPDPR

भोपाल। CM Dr. Mohan Yadav Visit Japan : मध्यप्रदेश के मुखिया डॉ. मोहन यादव इस समय चार दिवसीय जापान दौरे पर हैं। आज उनके दौरे का तीसरा दिन है। डॉ. मोहन यादव जापान दौरे के तीसरे दिन कोबे और ओसाका में प्रमुख औद्योगिक कम्पनियों के उद्योगपतियों के साथ बैठक करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव हेल्थ केयर, ऊर्जा और मैन्युफेक्चरिंग क्षेत्रों में निवेश एवं साझेदारी पर चर्चा करेंगे।

read more : Damoh Conversion News : दमोह में फिर धर्मांतरण का खेल..! मकान से मिले एक दर्जन नाबालिग बच्चे, मौके पर पहुंची पुलिस और महिला एवं बाल विकास की टीम 

मुख्यमंत्री डॉ. यादव कोबे स्थित हेल्थ केयर और डॉयग्नोस्टिक कम्पनी साइसमेक्स के अधिकारियों से मुलाकात भी करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव बैठक में मध्यप्रदेश में मेडिकल टेक्नोलॉजी और डॉयग्नोस्टिक उपकरण निर्माण की संभावनाओं पर विस्तार से चर्चा करेंगे और कम्पनी की उत्पादन इकाई का निरीक्षण भी करेंगे।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ओसाका में पेनासोनिक एनर्जी के अधिकारियों से बैठक कर नवकरणीय ऊर्जा, बैट्री निर्माण और ई-मोबिलिटी सेक्टर में निवेश के अवसरों पर चर्चा करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव मध्यप्रदेश की औद्योगिक नीति और अनुकूल निवेश माहौल पर भी जानकारी साझा करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव शाम को ओसाका में मध्यप्रदेश में निवेश अवसरों पर इंटरैक्टिव रोड-शो में उद्योगपतियों से रू-ब-रू होंगे।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव प्रदेश में व्यापार अनुकूल नीतियों, अधोसंरचना विकास और उद्योगों के लिये उपलब्ध संसाधनों की जानकारी देंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव भोपाल में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 24-25 फरवरी के लिये जापानी उद्योगपतियों को आमंत्रित करेंगे।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जापान कब गए थे?

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 4 दिवसीय जापान दौरे पर गए हैं, जो वर्तमान में चल रहा है। उनका दौरा 2025 के जनवरी में हुआ था और यह दौरा औद्योगिक साझेदारियों और निवेश को बढ़ावा देने के लिए है।

डॉ. मोहन यादव जापान दौरे पर किन क्षेत्रों में चर्चा करेंगे?

डॉ. मोहन यादव जापान के प्रमुख औद्योगिक शहरों कोबे और ओसाका में हेल्थकेयर, ऊर्जा, मैन्युफैक्चरिंग, नवकरणीय ऊर्जा, बैटरी निर्माण और ई-मोबिलिटी जैसे क्षेत्रों में निवेश और साझेदारी पर चर्चा करेंगे।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव किस कम्पनी से मुलाकात करेंगे?

मुख्यमंत्री डॉ. यादव कोबे स्थित हेल्थकेयर और डॉयग्नोस्टिक कम्पनी साइसमेक्स के अधिकारियों से मुलाकात करेंगे, जहां वे मध्यप्रदेश में मेडिकल टेक्नोलॉजी और डॉयग्नोस्टिक उपकरण निर्माण की संभावनाओं पर चर्चा करेंगे।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ओसाका में किस कम्पनी से मिलेंगे?

डॉ. यादव ओसाका में पेनासोनिक एनर्जी के अधिकारियों से मुलाकात करेंगे, जहां वे नवकरणीय ऊर्जा, बैटरी निर्माण और ई-मोबिलिटी सेक्टर में निवेश के अवसरों पर चर्चा करेंगे।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का जापान दौरा मध्यप्रदेश के लिए कैसे फायदेमंद होगा?

इस दौरे से मध्यप्रदेश में विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों में निवेश के नए अवसर खुल सकते हैं, जो प्रदेश के आर्थिक विकास में मदद करेंगे। डॉ. यादव जापानी उद्योगपतियों को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में भाग लेने के लिए भी आमंत्रित करेंगे, जिससे निवेश आकर्षित हो सकता है।