Reported By: Mahendra Singh Kushwaha
,Attempt to rob ATM in Gwalior : ग्वालियर। ग्वालियर में एक बार फिर से बाहरी बदमाशों ने एटीएम को काटकर लूटने का प्रयास किया है। बदमाशों ने एटीएम के शटर को तोड़ा फिर अंदर दाखिल होकर सीसीटीवी कैमरे पर ब्लैक स्प्रे कर एटीएम को काटना शुरू किया। इस दौरान गस्त कर रही पुलिस की डायल हंड्रेड वहां से गुजरी। तभी एटीएम को काट रहे बदमाश पुलिस की गाड़ी की आवाज को सुन अपनी जीप लेकर फरार हो गए। पुलिस ने एटीएम को टूटा देख बैंक प्रबंधक को सूचना दी। एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो दो नकाबपोश बदमाश जीव से भागते हुए नजर आए। वहीं पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
Attempt to rob ATM in Gwalior : दरअसल, भितरवार थाना क्षेत्र के करहिया चौराहा स्थित एक एसबीआई बैंक का एटीएम लगा हुआ है। जहां देर रात बाहरी अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने उसे अपना निशाना बना लिया। जीप गाड़ी से आए नकाबपोश दो बदमाशों ने पहले एटीएम के शटर को तोड़ा फिर एटीएम के अंदर दाखिल हुए और अंदर लगे सीसीटीवी कैमरो पर बेक बदमाश ने ब्लैक स्प्रे कर बंद कर दिया। जिससे उन बदमाशों को कोई हरकत देख ना सके। ब्लैक स्प्रे सीसीटीवी कैमरा पर करने के बाद बदमाशों ने एटीएम को तोड़ना शुरू किया।
बदमाशों ने एटीएम के पहले पहले चेस्ट को तोड़ने में सफलता हासिल कर ली। फिर अंदर के चेस्ट को काटने लगे। इस दौरान गस्त कर रही पुलिस की गाड़ी हंड्रेड डायल वहां से गुजरी। जिसकी आवाज को सुनते ही दोनों नकाबपोश बदमाश छुपाते छुपाते अपनी गाड़ी पर जा पहुंचे और वहां से भाग निकले। डायल हंड्रेड ने एटीएम के शटर को टूटा देख थाने पर इस घटना की सूचना दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा और बैंक प्रबंधक को भी मौके पर बुला लिया। कुछ टीमों को इन बदमाशों को पकड़ने के लिए लगाया गया। लेकिन बदमाश पुलिस के हाथ नहीं लगे।
जब पुलिस ने सीसीटीवी कैमरो को चेक किया तो उसमें दो नकाबपोश बदमाश जीप से भागते हुए नजर आए। वहीं पुलिस का मानना है कि उनके साथ और भी साथी हो सकते हैं। फिलहाल पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे में दिख रहे नकाबपोश अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।