Reported By: Mahendra Singh Kushwaha
,Policemen showed the fair by carrying children in their lap : ग्वालियर। ग्वालियर के व्यापार मेले में नाबालिग भाई बहन की ईमानदारी देखने को मिली है। भाई बहन की ईमानदारी को देख पुलिस ने उनका सम्मान कर गोद में बिठाकर मेला घुमाया। मेले में घूमने आए व्यक्ति का पर्स छूट गया था। जिसमें पैसे और दस्तावेज रखे हुए थे और यहां दोनों भाई बहन को पर्स मेले में पड़ा हुआ मिला था। जिसे उन्होंने पुलिस के पास जाकर उनके हवाले किया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Policemen showed the fair by carrying children in their lap : दरअसल ग्वालियर व्यापार मेला प्रभारी सीएसपी संतोष पटेल अपने मेला कार्यालय में मेला की व्यवस्थाओं की चर्चा कर रहे थे कि तभी बारह वर्षीय बालक आर्यन मीणा अपनी बहन के साथ उनके पास पहुंचा और उनके सामने एक पर्स रख दिया और बताया कि यह पर्स मेेले में पड़ा मिला था। जब पुलिस अफसरों ने पर्स को चेक किया तो पर्स में ढाई हजार रुपए नगदी के साथ ही अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज रखे हुए थे। पुलिस ने जांच की तो पता चला कि पर्स फूल व्यवसायी अमर अवस्थी का है। पर्स की जानकारी मिलते ही वह पत्नी और बच्चों के साथ कंट्रोल रूम पहुंचे और पर्स मिलने के बाद पुलिस और उन दोनो बच्चों का आभार व्यक्त किया।
पुलिस ने जब बच्चों से पर्स में रखे रुपए से मेला घूमने और खर्चा करने की बात कही तो बच्चों का कहना था कि उन्हें बेईमान नहीं बनना है और अगर वह यह रुपए ले लेते तो वह चोर बन जाते जो उनके माता-पिता को कभी पसंद नहीं आता। दोनों बच्चों के मुंह से इस मासूम भरी बातों को सुन पुलिस के अफसर भी खुश हुए और दोनों बच्चों की ईमानदारी अफसरों ने उनका माला पहनाकर सम्मान कर उनको गोद में बिठाकर पूरा मेला दिखाया और उनको झूले में बिठाकर घुमाया। लेकिन अब यही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो इस वायरल वीडियो को देख हर कोई उन बच्चों की तारीफ करने से नहीं थक रहा है।