Trains Cancelled Latest News : यात्रीगण कृपया ध्यान दें.. महाकुंभ जाने वाली ये ट्रेनें हुई रद्द , अब यात्रियों को करना पड़ेगा परेशानी का सामना

Trains Cancelled Latest News : यात्रीगण कृपया ध्यान दें.. महाकुंभ जाने वाली ये ट्रेनें हुई रद्द , अब यात्रियों को करना पड़ेगा परेशानी का सामना | Maha Kumbh 2025

  • Reported By: Niharika sharma

    ,
  •  
  • Publish Date - January 23, 2025 / 01:52 PM IST,
    Updated On - January 23, 2025 / 01:53 PM IST

प्रयागराज। Trains Cancelled Latest News : प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में रेलों के भारी दबाव को देखते हुए रेलवे ने महू-इंदौर से होते प्रयागराज जाने और आने वाली चार-चार ट्रेनों को निरस्त कर दिया है। ये 28 व 29 जनवरी और 2 व 3 फरवरी को जाने वाली ये ट्रेनें प्रयागराज के बजाए खजुराहों तक ही जाएंगी। इसके कारण यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

read more : Bhopal News : सीएम डॉ. मोहन यादव ने किया राजधानी के सबसे लंबे फ्लाईओवर का लोकार्पण.. ‘आंबेडकर ब्रिज’ होगा नाम, साथ ही कर दी ये बड़ी घोषणाएं 

कौन-सी ट्रेनें हुई निरस्त

रेलवे पीआरओ खेमराज मीना ने बताया कि उत्तर-मध्य रेलवे के प्रयागराज मंडल में महाकुंभ मेला- 2025 के कारण रतलाम मंडल के विभिन्न स्टेशनों से होकर गुजरने वाली दो ट्रेनें प्रभावित होंगी। 28 व 29 जनवरी और 2 व 3 फरवरी को डॉ. आंबेडकर नगर से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 14115 डॉ. आंबेडकर नगर- प्रयागराज एक्सप्रेस खजुराहो स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी यानी खजुराहों तक ही चलेंगी।

इसी तरह 29 व 30 जनवरी और 3 व 4 फरवरी को प्रयागराज जंक्शन से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 14116 प्रयागराज – डॉ. अंबेडकरनगर एक्सप्रेस खजुराहो से शॉर्ट ओरिजिनेट होंगी, यानी प्रयागराज के बजाए खजुराहो से ही चलेंगी। खुजराहों से प्रयागराज की दूरी करीब 350 किलोमीटर है और रेल से स बीच 10 स्टेशन भी पड़ते हैं। यात्रियों को अब इस मार्ग पर जाने के लिए दूसरे साधनों को इस्तेमाल करना होगा। पहले से बुकिंग किए हुए लोगों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।

 

प्रयागराज महाकुंभ के कारण कौन-कौन सी ट्रेनों को रद्द किया गया है?

महाकुंभ मेला के कारण 28 और 29 जनवरी तथा 2 और 3 फरवरी को जाने वाली ट्रेनें रद्द की गई हैं। ये ट्रेनें अब प्रयागराज के बजाय खजुराहो तक ही चलेंगी। जिन ट्रेनों को रद्द किया गया है, उनमें डॉ. आंबेडकर नगर-प्रयागराज एक्सप्रेस और प्रयागराज-डॉ. आंबेडकर नगर एक्सप्रेस शामिल हैं।

कौन-कौन सी तारीखों पर ये ट्रेनें प्रभावित होंगी?

ये ट्रेनें 28 और 29 जनवरी तथा 2 और 3 फरवरी को प्रभावित होंगी। इस दौरान ट्रेनें प्रयागराज के बजाए खजुराहो तक ही चलेंगी।

यात्रियों को किस तरह की परेशानी का सामना करना पड़ेगा?

यात्रियों को रद्द की गई ट्रेनों की वजह से खजुराहो तक यात्रा करनी पड़ेगी, और वहां से प्रयागराज तक पहुंचने के लिए उन्हें अन्य साधनों का इस्तेमाल करना होगा। इसके अलावा, जिन यात्रियों ने पहले से बुकिंग की हुई है, उन्हें भी परेशानी हो सकती है।

प्रयागराज और खजुराहो के बीच की दूरी कितनी है?

प्रयागराज और खजुराहो के बीच करीब 350 किलोमीटर की दूरी है, और रेल मार्ग पर 10 स्टेशन भी पड़ते हैं।

ट्रेनों के निरस्त होने की महत्वपूर्ण जानकारी है?

प्रयागराज में महाकुंभ मेला के चलते रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है, जिससे यात्रियों को यात्रा में बदलाव का सामना करना पड़ रहा है।