MP Weather Alert : भोपाल। मध्यप्रदेश में लगातार बारिश से हालात गंभीर बनते जा रहे हैं। प्रदेश में लगातार बारिश से बाढ़ जैसे हालात बन रहे हैं। कई इलाकों में भारी बारिश में तबाही मचाई हुई है। नदियां-नाले अपनी खतरे के निशान के ऊपर बह रही हैं। प्रदेश में ऐसे हालातों को देखते हुए सरकार ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए गये है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां Click करें*<<
Read More : RSS कार्यालय पर फेंका गया बम, इलाके में दहशत का माहौल
बता दें मध्यप्रदेश में बाढ़ जैसे हालातों के मद्देनजर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बड़ा बयान जारी किया है। गृह मंत्री मिश्रा ने MP में भारी बारिश की वजह से बाढ़ के हालातों पर जनता को सावधान और सुरक्षित रहने को कहा है। कल शाम से अभी तक 16 जिलों में स्थिति सामान्य और नियंत्रण है। पुलिस, SDRF, होमगार्ड को अलर्ट रखा है। इसके साथ ही नदियों और नालों को उफनते देख उन इलाकों को खाली करवाने के निर्देश दिए गए हैं।
Read More : निरहुआ के इस वीडियो के आगे कुछ नहीं शिल्पी राज का MMS, इंटरनेट पर मचा रखी है धूम
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने नर्मदा और बेतवा के किनारें पूरी तरह से खाली करवाने के लिए कहा है। इसके साथ ही सभी को अलर्ट मोड पर रखा गया है। प्रदेश की स्थिति का जायजा लेते हुए 19 रिजर्व टीम बाढ़ से निपटने के लिए लगाई गई है। बता दें फलहाल कोई जनहानि की सूचना नहीं मिल रही है।