Jabalpur and Satna railway stations will become world class: भोपाल : केंद्र सरकार लगातार विकास की तरफ एक के बाद एक बड़े कदम उठा रही है । फिर चाहे वो शिक्षा हो, कृषि हो या फिर रेलवे। हर छेत्र में सरकार ने लोगों को बेहतर से बेहतर सुविधा देने का प्रयास कर रही है । वही अब सरकार डेवलपमेंट की तरफ एक और कदम उठाने जा रही है। अमृत भारत योजना के तहत जल्द ही सरकार मध्य प्रदेश के 15 रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास बनाने की तैयारी में है। जिसको लेकर सारी कर ली गई है।
यह भी पढ़े : ओडिशा की मंत्री ने मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात की, हॉकी विश्व कप के लिए आमंत्रित किया
प्रदेश के 15 स्टेशनों के रीडेवलपमेंट किया जाएगा
Jabalpur and Satna railway stations will become world class: करोड़ो की लागत से बनाए जा रहे इस वर्ल्ड क्लास स्टेशन में मध्य प्रदेश के जबलपुर और सतना रेलवे स्टेशन का भी नाम शामिल है। जिसको रानी कमलापति स्टेशन की तर्ज पर रीडेवलपमेंट किया जाएगा। जिसमे यात्रियों को एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं मिलेंगी। साथ ही कई तरह की और भी सुविधा दी जाएगी। बता दें कि पश्चिम मध्य रेलवे के 15 स्टेशनों के रीडेवलपमेंट किया जाएगा। जिन्हें विकसित किए जाने का काम नए साल से शुरू होगा।
यह भी पढ़े : इस साल के अंतिम में ग्रहों का होगा बड़ा राशि परिवर्तन, चमकेंगी इन राशियों की किस्मत, दिखेगा जबरदस्त प्रभाव
15 रेलवे स्टेशन बनेगे वर्ल्ड क्लास
Jabalpur and Satna railway stations will become world class; मंडल मुख्यालय में बुधवार को प्रेस वार्ता में मंडल प्रबंधक ने बताया कि जबलपुर और सतना के रेलवे स्टेशन भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन की तर्ज पर विकसित किए जाएंगे। इसकी डिजाइन तैयार कर ली गई है। जल्दी ही काम शुरू किए जाएंगे। वहीं,15 स्टेशनों कटनी मुडवारा, कटनी साउथ, सागर, दमोह, नरसिंहपुर, पिपरिया, गाडरवारा, श्रीधाम, करेली, रीवा, सिहोरा, ब्यौहारी, मैहर व बरगवां स्टेशन का पुनर्विकास किया जाएगा। जल्द ही यात्री सुविधाओ के अनुकूल विकास के कार्य प्रारम्भ किये जाएंगे।