MP Assembly Winter Session 3rd Day: सदन में आज चार घंटे तक अनुपूरक बजट पर होगी चर्चा, बढ़ते डिजिटल अपराध पर ध्यान आकर्षिक करेंगे विधायक

MP Assembly Winter Session 3rd Day: सदन में आज चार घंटे तक अनुपूरक बजट पर होगी चर्चा, बढ़ते डिजिटल अपराध पर ध्यान आकर्षिक करेंगे विधायक

  •  
  • Publish Date - December 18, 2024 / 07:23 AM IST,
    Updated On - December 18, 2024 / 07:30 AM IST

भोपालः MP Assembly Winter Session 3rd Day मध्यप्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज तीसरा दिन है। आज भी कई मुद्दों पर सदन में सियासी गर्माहट देखने को मिल सकती है। सदन के पटल पर आज चार घंटे तक अनुपूरक बजट पर चर्चा होगी। साथ ही विजयपुर से नवनिर्वाचित विधायक मुकेश मल्होत्रा विधानसभा सदस्यता की शपथ लेंगे। वहीं कार्यवाही के दौरान दो ध्यानाकर्षण प्रस्ताव भी लाए जाएंगे।

Read More: Shama Sikander Hot Photos: शमा सिकंदर के बोल्ड लुक ने बरपाया कहर, ग्लैमरस तस्वीरों ने उड़ाए होश 

MP Assembly Winter Session 3rd Day विधायक रजनीश सिंह प्रदेश की आदिवासी बस्तियों में विकास योजना की राशि आवंटित नहीं होने पर सदन का ध्यान आकर्षित करेंगे। विधायक अभिलाष पांडे प्रदेश में बढ़ते डिजिटल अपराध पर सदन का ध्यान आकर्षित करेंगे।

Read More: Controversial statement: विधायक के बाद अब कांग्रेस नेता का विवादित बयान, भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं को कुत्ते का पट्टा पहनाने की कही बात 

बता दें कि मध्यप्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन की कार्रवाही शुरू होते ही सदन में हंगामा देखने को मिला। खरगापुर से कांग्रेस विधायक चंदा सुरेन्द्र सिंह गौर ने सांझा चूल्हा योजना के अंतर्गत पोषण आहार वितरण का मुद्दा उठाया।

FAQ Section:

1. मध्यप्रदेश विधानसभा के तीसरे दिन क्या चर्चा होगी?

मध्यप्रदेश विधानसभा के तीसरे दिन मुख्य रूप से अनुपूरक बजट पर चार घंटे तक चर्चा होगी। इसके अलावा, विधायक रजनीश सिंह और अभिलाष पांडे आदिवासी बस्तियों में विकास योजना की राशि के आवंटन और बढ़ते डिजिटल अपराध पर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव प्रस्तुत करेंगे।

2. मुकेश मल्होत्रा कब विधानसभा सदस्यता की शपथ लेंगे?

विजयपुर से नवनिर्वाचित विधायक मुकेश मल्होत्रा आज विधानसभा सदस्यता की शपथ लेंगे।

3. क्या पिछली कार्यवाही में हंगामा हुआ था?

हां, मध्यप्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन हंगामा हुआ था। कांग्रेस विधायक चंदा सुरेन्द्र सिंह गौर ने सांझा चूल्हा योजना के तहत पोषण आहार वितरण में हो रही अनियमितताओं का मुद्दा उठाया था, जिससे बहस छिड़ गई थी।

4. विधायक अभिलाष पांडे ने कौन सा मुद्दा उठाया?

विधायक अभिलाष पांडे ने प्रदेश में बढ़ते डिजिटल अपराध पर सदन का ध्यान आकर्षित करने के लिए एक ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पेश करने का निर्णय लिया है।

5. अनुपूरक बजट पर क्यों चर्चा हो रही है?

अनुपूरक बजट पर चर्चा राज्य के वित्तीय स्थिति, योजनाओं और संशोधित बजटीय प्रावधानों पर विचार करने के लिए की जा रही है। यह चर्चा प्रदेश के आर्थिक मामलों और बजट संबंधी निर्णयों के लिए महत्वपूर्ण मानी जाती है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp