भोपाल। MP Weather Update : मानसून की विदाई होने की वाली थी कि देश के कई हिस्सों में फिर बारिश का दौर देखने को मिल गया। इस समय महाराष्ट्र में मूसलाधार बारिश का कहर देखा जा रहा है। जिसके चलते मुंबई सहित कई इलाकों में स्कूल-कॉलेज बंद करने पड़े हैं। इसका असर एमपी में भी साफ देखा जा रहा है। मध्यप्रदेश के कई जिलों में बारिश हो रही है। तो वहीं मालवा निमाड़ में दो दिन बारिश का तेज अलर्ट जारी किया गया है।
बता दें कि मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों में भारी बारिश की आशंका जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया है। बैतूल, बुरहानपुर, खरगोन जैसे जिलों में भारी बारिश हो सकती है, जिससे जलभराव और अन्य समस्याएं हो सकती हैं। वहीं भोपाल, विदिशा, रायसेन जैसे जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना है। बता दें कि गुरुवार को कई जगहों पर भारी बारिश हुई थी, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया था। मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए रेड, ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया था।
मौसम विभाग ने बैतूल, बुरहानपुर, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, अनुपपुर, उमरिया, डिंडोरी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट और पांढुर्ना में भारी बारिश की संभावना जताई है। वहीं भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, रतलाम, उज्जैन, शाजापुर, आगर, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया इन जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है।
Follow us on your favorite platform: