There will be no electricity in Gwalior today: ग्वालियर। गर्मी शुरू होते ही बिजली कंपनी ने कटौती भी शुरू कर दी है। अब आए दिन बिजली कटौती की समस्या से लोगों को जूझना पड़ेगा। मध्य प्रदेश के जिले ग्वालियर में आज महा कटौती का दिन है। 100 से अधिक कॉलोनियों में 5 घंटे बिजली गुल रहेगी। शहर के 17 फीडर प्रभावित होंगे। आज सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक बिजली कटौती रहेगी।
Read more: बड़ा हादसा: शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग, तीन बच्चों समेत 5 लोगों की जिंदा जलकर मौत
आज सब स्टेशनों पर मेंटेनेंस के लिए रविवार को शहर के दक्षिण क्षेत्र में 17 फीडरों के अंतर्गत आने वालीं 100 से अधिक काॅलोनियों में 5 घंटे बिजली सप्लाई बंद रहेगी। इस दाैरान 1000 बिस्तर के अस्पताल में भी बिजली गुल रहेगी।
Read more: प्रदेशभर के अनियमित कर्मचारियों का आज हल्लाबोल, इन 4 सूत्रीय मांगों को लेकर करेंगे महासभा
सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक होने वाली इस बिजली कटौती से तिलक नगर, गोरखी, हुजरात पुल, जवाहर नगर, टंकी रोड, पाॅटरीज, अवाड़पुरा, टकसाल, गुड़ा, कंपू, वैष्णों विहार, शीतलामाता रोड, खजांची बाबा, सिंधी कॉलोनी, बौद्ध नगर, हनुमान टॉकीज और बटालियन फीडर प्रभावित होंगे।