There will be no direct recruitment on class IV posts in MP : भोपाल। मध्यप्रदेश में युवाओं के लिए नौकरी का सुनहरा मौका आया है। चतुर्थ श्रेणी के पदों पर सीधी भर्ती नहीं होनी है। जिसके लिए आदेश जारी कर दिया गया है। अभी आउटसोर्स के जरिए कर्मचारी रखे जाएंगे। वित्त विभाग ने निर्देश जारी कर दिए है। आउटसोर्स एजेंसी द्वारा तय किए गए पदों के विरुद्ध एचआर की सेवाएं तब तक दी जाए जब तक भर्ती की प्रक्रिया के अनुसार योग्य अभ्यर्थी नियुक्त नहीं कर दिए जाते है।
read more : आज से नए समय पर खुलेंगे स्कूल, जिला शिक्षा अधिकारी ने जारी किया आदेश
There will be no direct recruitment on class IV posts in MP : बता दूं कि जिल खाली पदों पर तत्काल भर्ती की जरूरत है उनकी लिस्ट बनाकर विभाग पदों को भरने का कार्य करेगा। नियमित पदों पर भर्ती होने के बाद आउटसोर्स कर्मचारियों की सेवाएं तत्काल समाप्त की जाएगी।
मप्र: कई ट्रेन से चोरी एक करोड़ रुपये के मोबाइल…
3 hours agoMP Dewas Crime News: फटी रह गई पुलिस की आंखे,…
5 hours ago