धरम गौतम, जबलपुर:
MP Vidhan Sabha Chunav 2023: मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद अब विधानसभा क्षेत्रों में सभी राजनैतिक दल अपनी- अपनी तैयारी में जुटे हुए हैं। ऐसे ही जबलपुर की जिले की सिहोरा विधानसभा में भी माहौल चुनावी है और सभी राजनैतिक दलों के प्रत्याशी अपने -अपने प्रचार प्रसार में जुटे हुए हैं। सिहोरा विधानसभा में भाजपा ने इस बार तीन बार की विधायक नंदिनी मरावी का टिकट काटकर नए चेहरे जिला पंचायत के अध्यक्ष संतोष बरकडे को टिकट देकर सभी को अचंभे में डाल दिया है तो वहीं कांग्रेस ने भी युवा चेहरे जिला पंचायत की सदस्य एकता ठाकुर पर दांव लगाया है।
भाजपा को भुगतना पड़ सकता है खामियाजा
दोनों चेहरे युवा है और चुनाव का यह मुकाबला बेहद ही दिलचस्प रहने वाला है लेकिन लंबे समय से सिहोरा को जिला बनाने की मांग उठने के बाद भी सिहोरा का जिला नहीं बनना अब भाजपा के लिए घातक साबित हो सकता है तो वहीं मौजूदा विधायक का टिकट काटने का खामियाजा भी भाजपा को भुगतना पड़ सकता है। सिहोरा विधानसभा में आम जनता से बातचीत में यह बात तो स्पष्ट है कि जनता के बीच भाजपा को लेकर खासा रोष है और अब आने वाले चुनाव में परिणाम क्या होंगे यह तो वक्त ही बताएगा।
Read More: Health Tips : सर्दियों में नारियल तेल लगाने के फायदे, त्वचा के लिए होता है कारगर साबित
MP Vidhan Sabha Chunav 2023: वहीं सिहोरा विधानसभा के आम मतदाता से बात करने पर यह बात भी सामने आई की जब कांग्रेस ने 2003 में सिहोरा को जिला बनाने की घोषणा कर दी थी तो फिर अंतिम अधिसूचना क्यों जारी नहीं की गई। साथ ही सिहोरा में रेल्वे ओवर ब्रिज का धीमी गति का काम और अन्य स्थानीय मुद्दे भी इस चुनाव में हावी दिखाई देते हैं।
MP News: पार्षद के घर में घुसकर मारपीट का मामला,…
11 hours ago