IT Raid On Parle-G/ Image Credit: IBC24 File Photo
भिंड: Bhind Crime News मध्यप्रदेश के भिंड जिले से पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने सर्राफा व्यापारी की दुकान से लूट करने वाले तीनों आरोपियों का पुलिस ने शॉर्ट एनकाउंटर किया है। इस एनकाउंटर से बदमाशों के पैरों पर गोली लगी है। जिससे आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Bhind Crime News मिली जानकारी के अनुसार, मामला सिटी कोतवाना के हनुमान बजरिया का है। दरअसल, भिंड में सर्राफा व्यापारी की दुकान से बदमाशों ने 50 लख रुपए की लूट की थी। जिसके बाद आरोपी फारर चल रहे थे। तभी पुलिस ने तीनों आरोपियों का पुलिस ने शॉर्ट एनकाउंटर किया है।
तीनों गिरफ्तार आरोपी में दो मुरैना जिले के रहने वाले शिवम उर्फ गुल्ली, मोहित तोमर, अंशु श्रीवास भिण्ड के अमयान का हैं। तीनों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। बीती देर शाम हनुमान बजरिया इलाके की पुराना सर्राफा इलाके में आनंद ज्वेलर्स व्यापारी की दुकान से फायरिंग और कट्टे अड़ा कर लूट की वारदात को अंजाम दिया था।