सीहोर। Predeep Mishra Grah Kalesh Upey in Navratri : अश्विन माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से यानी 3 अक्टूबर आज से शारदीय नवरात्रि प्रारंभ हो रही है। नवरात्रि के पहले दिन घटस्थापना के साथ होती है। मान्यता है कि जो व्यक्ति इन 9 दिनों में मां दुर्गा की सच्चे दिल से प्रार्थना करता है उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। इस बीच, भक्त नवरात्रि के दौरान कारोबार, नौकरी, परिवार की खुशियों के लिए कई उपाय करते हैं। ऐसे में मशहूर कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने नवरात्रि में गृह के कलेश दूर करने का एक चमत्कारी उपाय बताया है।
वायरल वीडियो में पंडित मिश्रा बताते है कि जिसके घर में क्लेश होता हो, अशांति रहती हो या छोटी-छोटी बातों पर विवाद चालू हो जाता हो। चाहे फिर वो पति-पत्नी में हो, परिवार में या फइर सास बहू के बीच तो उसे आप खत्म करने के लिए 7 बेलपत्र के नीचे की डंडी का भाग ले लीजिए फिर उसे कच्चे सूत (धागा) को माता पार्वती और भोलेनाथ का स्मरण करके नंदी के सीधे हाथ पर नंदी का जो पैर उपर रहता है उस भाग में बैठकर सातों बेलपत्र को अपना नाम और गोत्र स्मरण करके बांध लेना है।
फिर सातों बेलपत्र के अगले भाग में लाल चंदन लगाना है। प्रदोष के दिन शंकर जी को समर्पित करने से जिस भी गोत्र का नाम लेकर आपना कच्चा सूत बांधा है उसके घर में कभी क्लेश नहीं हो सकता। उस घर में शांति आ जाती है। ध्यान रखना ये बेलपत्र को कच्चे धागे से ही लपेटे पक्के से नहीं।
आगे पंडित मिश्रा कहते है कि अगर किसी पति-पत्नी के बीच तलाक की नौबत अगर आ जाती है और अगर आपने घर में हमेशा तनाव का माहौल रहता है तो नवरात्रि में नौ दिनों तक लगातार पान के पत्ते पर केसर को रखकर दुर्गा स्त्रोत और दुर्गा नामावली का पाठ करें। इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होने लगेगा।
CM Dr. Mohan Yadav Visit Sagar : आज सागर दौरे…
2 hours agoRewa Hit and Run News : जूनियर डॉक्टर के हत्या…
11 hours ago