भोपाल। MP Weather Update : मध्यप्रदेश में इस समय जोरदार बारिश का प्रकोप देखा जा रहा है। कई जिलों में तो बारिश ने तबाही मचा के रखी है। प्रदेश में तीन सिस्टम एक साथ एक्टिव है जिसके चलते अलग-अलग हिस्सों में अलग-अलग समय पर भारी बारिश देखने को मिल रही है। कुछ जगहों पर जोरदार बारिश की वजह से जल जमाव की स्थिति बन गई है और आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। अब मौसम विभाग द्वारा 29 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर समेत 29 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। दमोह, ग्वालियर, पन्ना, मुरैना, छतरपुर, शिवपुरी, टीकमगढ़, निवाड़ी, दतिया, गुना के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है। रीवा, भोपाल, मंदसौर, सतना, नीमच, मैहर, आगर मालवा, कटनी, राजगढ़, जबलपुर, शाजापुर, उमरिया, देवास, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, बैतूल, हरदा, सीहोर, नर्मदापुरम में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
उपरोक्त जिलों के अलावा से सभी जिलों में भारी वर्षा की सूचना दी गई है। IMD के वैज्ञानिकों ने यह वाला अलर्ट जारी किया है। नागरिकों से अपील की गई है कि सावधान रहें। पूरे मध्यप्रदेश में कहीं पर भी वज्रपात हो सकता है। लगातार लंबे समय तक बारिश हो सकती है। कम से कम आने वाले तीन दिन यानी 14 सितंबर 2024 तक मौसम के खराब रहने की संभावना है। 15 सितंबर को आसमान साफ हो जाएगा।