Theft In Mobile Shop: पुलिस थाने के करीब मोबाइल दुकान में चोरी, ताला तोड़ दुकान में दाखिल हुए चोर, लाखों के सामान पर किया हाथ साफ

Theft In Mobile Shop: पुलिस थाने के करीब मोबाइल दुकान में चोरी, ताला तोड़ दुकान में दाखिल हुए चोर, लाखों के सामान पर किया हाथ साफ

theft in mobile shop

Modified Date: September 10, 2023 / 04:17 pm IST
Published Date: September 10, 2023 4:17 pm IST

Theft In Mobile Shop: मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले के वारासिवनी में चोरों के हौसले बुलंद नजर आ रहे है या यूं कह सकते है की चोर पुलिस से एक कदम आगे है। यहां चोरों ने एक मोबाइल शॉप को अपना निशाना बनाया और लगभग 5 लाख की मोबाइल सामग्री और नगद पर हाथ साफ कर दिया।

निर्बाध ऋण पहल से बैंकों की कर्ज देने की लागत 70 प्रतिशत घटी : रिजर्व बैंक अधिकारी

ताज्जुब की बात यह रही कि जिस दुकान पर चोरी हुई वो दुकान पुलिस थाना से महज 100 मीटर की दूरी पर है। चोरी का मामला वारासिवनी के जयस्तंभ चौक स्थित वर्मा मोबाईल शॉप का है, जहां चोरों ने शटर का ताला तोडा और करीब 5 लाख रूपये की मोबाईल साम्रगी और नगदी पर हाथ साफ कर दिया।

 ⁠

नोरा फतेही ने भूकंप प्रभावित मोरक्को के लिए मदद का हाथ बढ़ाने पर प्रधानमंत्री मोदी का शुक्रिया अदा किया

दुकान संचालक अतुल वर्मा नें बताया कि रविवार को जब उनके पिता आलोक वर्मा रोज की तरह दुकान पहूचे तो उन्होंने पाया कि दुकान के दोनो ताले टुटे हूए थे जिसके सबंध मे उन्होंने मुझे जानकारी दी जिसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से चोरों को ढूंढने की कोशिश कर रही है।

 


लेखक के बारे में

HI I AM SACHIN PATIL, CURRENTLY WORKING WITH IBC24 NEWS RAIPUR CHHATTISGARH