Reported By: Arun Srivastava
,राजगढ़। rape with a woman : मध्यप्रदेश के राजगढ़ में महिला के साथ दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग का मामला सामने आया है। आरोपियों ने महिला को नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म किया था। इतना ही नहीं इस कांड के दौरान अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रहे थे। पीड़िता ने एक महीने बाद थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और वीडियो डिलीट करवाने सहित आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए कार्रवाई शुरू की है।
rape with a woman : बता दें कि इस मामले में महिला ने बताया कि महिला को आरोपियों ने नशीला पदार्थ मिला कर प्रसाद में खिलाया फिर उसके साथ में इन आरोपियों ने दुष्कर्म किया। दुष्कर्म कर महिला का अश्लील वीडियो भी बनाया और लगातार इस महिला को आरोपियों के द्वारा वीडियो वायरल की धमकी देकर कर ब्लेकमेल किया जा रहा था। इसी मामले की शिकायत लेकर पीड़िता थाने पहुंची थीं। पीड़ित महिला ने बताया कि एक महीने पहले की घटना से लगातार चल रही यहां ब्लैकमेलिंग की घटना उसने किसी को नहीं बताई थी क्योंकि वह आरोपियों के द्वारा महिला के बने हुए अश्लील वीडियो वायरल कर देने की धमकी से डरी हुई थी।
लेकिन लगातार 1 महीने से आरोपियों की धमकियों से परेशान महिला मैं अपने परिजनों को पूरी बात बताई और राजगढ़ कोतवाली थाना में मामला दर्ज कराया। इसके बाद अब कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और आरोपियों को जल्द ग्राफ्ट में लेने की बात कह रही है।
Follow us on your favorite platform: