'काला सइयां मोहे न भाए', पति के काले रंग की वजह से प​त्नी ने उठाया ये फैसला, अब दादी के भरोसे डेढ़ माह की बच्ची | Gwalior News

‘काला सइयां मोहे न भाए’, पति के काले रंग की वजह से प​त्नी ने उठाया ये फैसला, अब दादी के भरोसे डेढ़ माह की बच्ची

Gwalior News: 'काला सैंया मोहे न भाए', पति के काले रंग की वजह से प​त्नी ने उठाया ये फैसला, अब दादी के भरोसे डेढ़ माह की बच्ची

Edited By :   Modified Date:  July 11, 2024 / 03:14 PM IST, Published Date : July 11, 2024/2:40 pm IST

ग्वालियर: Gwalior News मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर में 24 वर्षीय एक व्यक्ति ने दावा किया है कि उसके सांवले रंग के कारण उसकी बीवी उसको छोड़ कर चली गई और इतना ही नहीं उसके खिलाफ उत्पीड़न की शिकायत भी दर्ज कराई। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि व्यक्ति ने इस मसले पर अपनी पत्नी के खिलाफ भी पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। इस मामले में कोई भी कदम उठाने से पहले पुलिस ने दंपति को शनिवार को परामर्श के लिए बुलाया है।

Read More: CG Crime: घर में इस हाल में मिले मां बेटे, देखकर फटी रह गई पुलिस की आंखें, मामला जानकर आपका भी दहल जाएगा दिल 

Gwalior News शहर के विकी फैक्टरी इलाके में रहने वाले व्यक्ति ने बुधवार को संवाददाताओं को बताया कि 14 माह पहले उसकी शादी हुई थी। उसने दावा किया कि शादी के कुछ समय बाद ही पत्नी उसके सांवले रंग को लेकर उसे ताने मारने लगी और दोनों के बीच झगड़ा होने लगा। व्यक्ति ने बताया कि एक माह पहले उसकी पत्नी ने बेटी को जन्म दिया।

Read More: Shivani Raja Oath: पहले 37 साल की सत्ता को किया ध्वस्त.. फिर हाथ में गीता लेकर इस महिला ने ली पद की शपथ, देखते रह गए ब्रिटेन के सांसद 

उसने कहा, ‘‘लेकिन इसके 10 दिन बाद वह बच्ची को घर (व्यक्ति के) पर छोड़कर अपने मायके चली गई।’’ व्यक्ति ने दावा किया, ‘‘जब मैं उसे वापस लेने उसके घर गया तो वह फिर से मेरे सांवले रंग को लेकर ताने कसने लगी और वापस आने से इनकार कर दिया।’’ उसने बताया कि बाद में उसकी पत्नी ने महिला पुलिस थाने में उसके खिलाफ उत्पीड़न की शिकायत भी दर्ज कराई। संपर्क करने पर पुलिस उपाधीक्षक किरण अहिरवार ने बताया कि महिला बच्ची को ससुराल छोड़कर मायके चली गई है।

Read more: सरकार ने कई अफसरों के बदले विभाग, जानें राज्य मानवाधिकार आयोग के लिए किसे नियुक्त किया गया..? 

अधिकारी ने बताया कि महिला के पति और उसकी सास ने मंगलवार को स्थानीय पुलिस के समक्ष जन सुनवाई के दौरान इस मसले पर शिकायत भी दर्ज कराई। उन्होंने कहा, ‘‘हमने दोनों पक्षों को 13 जुलाई को परामर्श के लिए बुलाया है और उसके बाद ही हम इस मसले पर कोई कार्रवाई करेंगे।’’

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp