Father kills child his own child: मासूम पर दिखी पिता की हैवानियत!

मासूम पर दिखी पिता की हैवानियत! पत्नी ने साथ आने से किया मना, तो पिता ने मासूम का किया ये हाल

Father kills child his own child: मासूम पर दिखी पिता की हैवानियत! पत्नी ने साथ आने से किया मना, तो पिता ने मासूम का किया ये हाल

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:08 PM IST
,
Published Date: September 11, 2022 1:31 pm IST

Father kills child his own child: भोपाल। नशे में इंसान क्या कर जाए इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है। नशे में व्यक्ति को खुद ये पता नहीं होती है कि वह क्या कर रहा है। लेकिन नशा उतरने के बाद पछतावे के अलावा कुछ हाथ नहीं लगता। ताजा मामला राजधानी भोपाल से सामने आया है। जहां एक क्रूर पिता का अमानविय चेहरा सामने आया है। छोटी सी बात से नाराज पिता ने अपने 4 महीने के मासूम को ऐसी सजा दी जिसे सुनकर आपकी रूह भी कांप उठेगी।

ये भी पढ़ें-  अब MNC में काम करने के लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं, प्रदेश में खुले बड़ी-बड़ी कंपनियों के दफ्तर

पत्नी ने जाने से किया मना

Father kills child his own child: जानकारी के मुताबिक आरोपी पत्नी को ले जाने के लिए ससुराल भोपाल आया था। पत्नी ने बाद में चलने की बात कही। इसके बाद पति और पत्नी के बीच जमकर विवाद हुआ। घटना के समय आरोपी पिता शराब के नशे में था। पत्नी के मना करने के बाद नशे में धुत आरोपी गुस्सा हो गया। जिसके बाद पिता ने दुधमूंहे बेटे को मौत के घाट उतार दिया।

ये भी पढ़ें- अब भाजपा में विदेशियों को भी मिलेगी सदस्यता, आखिर करना क्या चाहती है पार्टी? मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़

मासूम को उतारा मौत के घाट

Father kills child his own child: शराबी पिता ने नशे में अपने 4 महीने के बेटे को पहले तो दीवार पर फेंक दिया। इसके बाद निर्दयता से गला घोंटकर हत्या कर दी। पूरा मामला भोपाल के गांधी नगर थाना क्षेत्र की है। वारदात के बाद परिजनों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मासूम के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। मामले में पुलिस ने FIR दर्ज कर आरोपी पिता की तलाश शुरू कर दी है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers