the gates of the dam will open: भोपाल। मध्य प्रदेश में लगातार बारिश होने से नदी नाले उफान पर है। प्रदेशभर में कहीं आफत तो कहीं राहत की बारिश का दौर जारी है। राजधानी भोपाल की बात की जाए तो पिछले 24 घंटे में भोपाल में 46.3 MM बारिश हुई है। आज सुबह से भी भोपाल में भारी हो रही है। बारिश के चलते बड़े तालाब का जलस्तर बढ़ता जा रहा है। तो वहीं भारी बारिश के कारण शहरभर में जलभराव की स्थिति बनी हुई है। जलभराव होने के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहेगा।
ये भी पढ़ें- कांवड़ियों की सुविधा के लिए प्रशासन ने किया बड़ा ऐलान, न हो कोई अनहोनी इसलिए लिया ऐसा फैसला
the gates of the dam will open: बड़े तालाब में पानी की मात्रा बढ़ने के कारण आज कलियासोत और भदभदा डैम के गेट खोले जाएंगे। कलियासोत डैम के 2 गेट साथ ही भदभदा डैम का भी एक और गेट खोला जाएगा। गौरतलब है कि कल भदभदा डैम के 2 गेट खोले गए थे। इसे लेकर जल संसाधन के ई नितिन ने बताया की कलियासोत में लगातार पानी आ रहा है 1 मीटर और पानी आने के बाद , आज दोपहर 12 बजे के बाद कलियासोत के दो गेट खोले जाएंगे।