Rajya Sabha Election 2024: राज्यसभा के नामों को लेकर आज सस्पेंस होगा खत्म! नामांकन का आखिरी दिन कल

Rajya Sabha Election 2024 राज्यसभा के नामों को लेकर आज सस्पेंस होगा खत्म! एमपी में बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने नहीं जारी किए हैं अबतक नाम

  •  
  • Publish Date - February 14, 2024 / 10:08 AM IST,
    Updated On - February 14, 2024 / 10:08 AM IST

Rajya Sabha Election 2024: भोपाल। 27 फरवरी को होने जा रहे राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया कल यानि 15 फरवरी तक है। इससे पहले मध्य प्रदेश में आज राज्यसभा के नामों को लेकर सस्पेंस खत्म हो जाएगा। मध्यप्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने अब तक नाम नहीं जारी किए हैं। जिसके चलते आज कर दोनों पार्टियों राज्यसभा के नामों का ऐलान सकती है।

Rajya Sabha Election 2024: गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में अप्रैल में पांच राज्यसभा की सीटें रिक्त हो रही है। आंकड़ों के हिसाब से कुल 5 सीटों में से 4 सीटें बीजेपी और एक कांग्रेस के पास जाने की उम्मीद है। कल राज्यसभा के नामांकन का आखिरी दिन है। बता दें कल रात कमलनाथ के बुलाए गए डिनर के दौरान राज्यसभा चुनाव को लेकर तैयारियां हुईं। भोज के दौरान नामांकन पत्र पर प्रस्तावक विधायकों के हस्ताक्षर कराए गए। तो उधर आज कांग्रेस नेता सोनिया गांधी राजस्थान से नामांकन पत्र दाखिल करने जा रही है।

ये भी पढ़ें- MP Budget Session 2024: बजट सत्र का छठवां दिन आज, सदन में इन मुद्दों पर होगा हंगामा

ये भी पढ़ें- Thane News: युवक ने क्लीनिक में कुत्ते के साथ किया ऐसा काम, वीडियो हुआ वायरल

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें