ग्वालियर। sons pointed the gun at the father’s chest : एक पिता एप बेटों का जीवन संवारने के लिए अपना पूरा जीवन लगा देता है, लेकिन कई बार कुछ ऐसा हो जाता है कि बेटे अपने पिता का किया भूल जाते हैं। ऐसा ही कुछ हुआ ग्वालियर के भजन सिंह यादव के साथ। उनके दो बेटों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है। भजन सिंह ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की है। वहीं, पुलिस ने पिता की शिकायत पर दोनों बेटो खिलाफ मामला दर्ज कर कार्यवही शुरू कर दी है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<
यह भी पढ़े : टेस्ला की भारत में एंट्री? सवाल पर एलन मस्क ने कही ये बड़ी बात, देखें ट्वीट
sons pointed the gun at the father’s chest : दरअसल, यह पूरा मामला महाराजपुरा थाना क्षेत्र के मऊ गांव की है। जहां भजन सिंह के दो बड़े बेटों ने जमीन विवाद के चलते उनके सीने पर बंदूक तान कर जान से मारने की धमकी दी। बता दें कि, भजन सिंह यादव की महाराष्ट्र थाना क्षेत्र के मऊ गांव में जमीन है। वे उस जमीन पर छोटे बेटे योगेन्द्र और जगत सिंह के साथ खेती करते हैं। उनके बड़े बेटे जंडेल और रामसेवक इस जमीन को अपने नाम करवाना चाहते हैं। इसके लिए दोनों लगातार उसे डराते रहते हैं।
यह भी पढ़े : ‘The Broken News’ का ट्रेलर हुआ लॉन्च, लंबे समय बाद स्क्रीन पर लौट रही ये अभिनेत्री
sons pointed the gun at the father’s chest : भजन सिंह के दोनों बेटे अब उन्हें उस जमीन पर खेती भी करने नहीं दे रहे हैं। वो जब खेत में खेती कर रहे थे तभी उनके बेटें वहां पहुंचे और उनके साथ मारपीट करते हुए सीने पर बंदूक तान दी। उन्होंने गोली मारने की धमकी देते हु जमीन पर हक जताया। वही उस जमीन को उनके नाम करने के लिए दबाब बनाया। दोनों बेटों के द्वारा हत्या की धमकी से डर बुजुर्ग पिता थाने पहुंचा और बेटो के खिलाफ शिकायत की। वहीं पुलिस ने उसकी शिकायत पर दोनों बेटों खिलाफ मामला दर्ज उनकी तलाश शुरू कर दी है।
इंदौर में तेल से भरे टैंकर में लगी भीषण आग…
3 hours ago