The people of the state got a gift on Independence Day

प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस पर मिला तोहफ़ा, सीएम ने की बड़ी घोषणा, किया ये ऐलान

प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस पर मिला तोहफ़ा, सीएम ने की बड़ी घोषणा, किया ये ऐलान The people of the state got a gift on Independence Day

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:46 PM IST
,
Published Date: August 15, 2022 1:03 pm IST

Gift on Independence Day: भोपाल। देश में हर तरफ ’आजादी का अमृत महोत्सव’ की लहर बह रही है। इस दौरान मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राजधानी भोपाल के लाल परेड मैदान में ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान गाकर तिरंगे को सलामी दी। उसके बाद सीएम शिवराज ने स्वतंत्रता दिवस पर प्रदेश को सम्बोधित करते हुए घोषणा की, कि राज्‍य में प्रदेशवासी के एक लाख युवाओं को नौकरी उपलब्‍ध करवायी जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कारम डैम अभियान से जुड़े पोकलेन ड्राइवर्स को 2-2 लाख रुपए दिए जाएंगे और मध्यप्रदेश में 18 सितंबर तक पेसा अधिनियम लागू करने की भी बात कही। साथ ही कहा कि स्‍वरोजगार से भी जोड़ा जाएगा।

Read more: अंबानी परिवार ने इस तरह से मनाया आज़ादी का अमृत महोत्सव, सोशल मीडिया में छाया वीडियो 

Gift on Independence Day: सीएम शिवराज ने कहा कि ”आज मध्य प्रदेश के युवाओं के सामने मैं इस अंतर को लेना चाहता हूं कि मध्य प्रदेश के मेरे बेटे बेटियों रोजगार 1 साल के अंदर एक लाख सरकारी पदों पर भर्तियां की जाएगी ताकि हमारे बच्चों को शासकीय नौकरी में रोजगार मिल सके। महीने में 1 दिन रोजगार दिवस होगा जिसमें स्वरोजगार के रूप में 2 लाख रोजगार देने का प्रयास रहेगा।”

Read more : BJP कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने किया ध्वजारोहण, पार्टी के अन्य नेता रहे मौजूद 

Gift on Independence Day: पिछले महीने सीएम शिवराज ने कहा था कि युवाओं के सुझावों को शामिल करने के लिए नई युवा नीति तैयार की जाएगी। इसे स्वामी विवेकानंद की जयंती 12 जनवरी 2023 से लागू किया जाएगा। इसके लिए युवा पुरस्‍कार व राज्य युवा सलाहकार परिषद की स्‍थापना की जाएगी। इसके अलावा युवाओं को नीति निर्माण की प्रक्रिया में भी शामिल किया जाएगा।

और भी है बड़ी खबरें…