दुर्गेश शर्मा, आगर मालवा:
soldier in every house आज हम आपको आगर मालवा के एक ऐसे मोहल्ले में ले जाने वाले हैं जहां पर देशभक्ति का जुनून युवाओं में कूट-कूट कर भरा हुआ है। 1500 की आबादी वाले इस छोटे से मोहल्ले में बड़ा गवालीपुरा के करीब 60 युवा भारतीय सेना में पदस्थ हैं। देशभक्ति का जुनून इस कदर छाया हुआ है कि यहां हर घर में एक सैनिक मिलेगा। हर माता-पिता अपने बच्चों को उच्च शिक्षा दिलाते हैं और उन्हें डॉक्टर इंजीनियर जैसे फील्ड में पहुंचाते हैं लेकिन आगर के बड़ा गवलीपुरा की कहानी कुछ अलग ही है।
soldier in every house यहां बाल्यावस्था से ही बच्चों को आर्मी भर्ती की ट्रेनिंग दी जाती है और उन्हें एक सैनिक के रूप में दक्ष किया जाता है। यह सिलसिला पिछले 30 वर्षों से लगातार चल रहा है। अब इस मोहल्ले की तीसरी पीढ़ी भारतीय सेना में अपनी सेवाएं दे रही है। जो फौजी सेवानिवृत होकर अपने घर आ चुके हैं वह अब नए युवाओं को ट्रेनिंग देने में जुटे हुए हैं।