मध्यप्रदेश के रतलाम में जुलूस के दौरान ‘फलस्तीनी’ झंडा लहराया गया; मामला दर्ज

मध्यप्रदेश के रतलाम में जुलूस के दौरान 'फलस्तीनी' झंडा लहराया गया; मामला दर्ज

  •  
  • Publish Date - September 18, 2024 / 03:29 PM IST,
    Updated On - September 18, 2024 / 03:29 PM IST

रतलाम (मध्यप्रदेश), 18 सितंबर (भाषा) मध्यप्रदेश के रतलाम में ‘ईद-ए-मिलाद-उन-नबी’ के जुलूस के दौरान कथित तौर पर फलस्तीनी झंडा लहराने को लेकर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

एक अधिकारी ने बताया कि घटना 17 सितंबर को हुई।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) राकेश सखा ने बताया कि संजय पाटीदार की शिकायत के आधार पर मंगलवार को स्टेशन रोड थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

उन्होंने बताया, ‘इस संबंध में एक वीडियो भी सामने आया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आगे की जांच की जा रही है।’

उन्होंने बताया कि भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 197 (2) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

इससे पहले, मंडला और बालाघाट जिलों में भी इसी तरह के मामले दर्ज किए गए थे।

बालाघाट में पुलिस ने सोमवार को ईद-ए-मिलाद के अवसर पर जुलूस के दौरान फलस्तीन का झंडा लहराने के मामले में मंगलवार को तीन लोगों को गिरफ्तार किया और एक नाबालिग को हिरासत में लिया। पुलिस के अनुसार, उन्होंने इंस्टाग्राम पर वीडियो देखकर प्रेरित होकर फलस्तीन का झंडा लहराया।

भाषा सं दिमो नरेश दिलीप

दिलीप