Reported By: Manoj Jaiswal
,सीधी। Sidhi Latest News : मध्यप्रदेश की सीधी जिला अस्पताल के प्रसूति कक्ष में प्रसव के दौरान लापरवाही का आरोप लगा है। जहां प्रसूता का आरोप है कि जब प्रसव पीड़ा तेज हुई तो वहां कोई नर्स मौजूद नहीं थी, जिससे प्रसव के दौरान नवजात शिशु फर्श में गिर गया। उसके सिर में चोंट आई और उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। वही अस्पताल प्रबंधन ने इस घटना से साफ इंकार किया है।
पीडि़ता प्रसूता ने बताया, जब नवजात शिशु फर्स पर गिर गया तो मैं चिल्लाने लगी कहने लगी कि प्रसव के समय आप लोगों को बच्चे को नहीं पकड़ा इसलिए वह गिर गया। तब नर्स कहने लगी की। हम अपना ड्रेस गंदा कर लें क्या आप लोगों के चक्कर में इस तरह की बातों से ऐसा लगता है जैसे सभी संवेदनाएं मर चुकी हो।