name of the patrolling vehicle changed : भोपाल: मध्यप्रदेश में जल्द ही नए पेट्रोलिंग वाहन शुरू होने जा रहे है। बता दें कि प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर 17 सितंबर को श्योपुर में कुनो नेशनल पार्क में अफ्रीकी चीता छोड़ें जाएंगे। जिसके बाद मोदी के जन्मदिन पर प्रदेश में चीता मोबाइल पेट्रोलिंग वाहन शुरू किया जाएगा। वही मोबाइल पेट्रोलिंग वाहन को लेकर प्रदेश के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि पीएम के जन्मदिन पर प्रदेश में चीता मोबाइल पेट्रोलिंग वाहन शुरू होंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा की पेट्रोलिंग वाहन चीता मोबाइल के नाम से जाना जाएगा। पुलिस के दो पहिया वाहन को अब चीता मोबाइल के नाम से प्रदेश में जाने जाएंगे। जिसकी शुरुआत कल से भोपाल में होने जा रही है।