ग्वालियर। Gwalior Latest News : मध्यप्रदेश के ग्वालियर से एक बड़ी खबर सामने आई है जहां 5वीं की छात्रा से छेड़छाड़ की गई है। ऐसी हरकत और किसी ने नहीं बल्कि ट्यूशन पढ़ाने वाले टीचर ने की है। छात्रा की मां को जब इसके बारे में जानकारी लगी तो छात्रा की मां शिकायत लेकर सीधा हजीरा थाने पहुंची। जहां पर पुलिस प्रशासन की दबंगई भी देखने को मिली। पीड़िता की मां पुलिस के पास न्याय की गुहार लगाने पहुंची तो TI शिवमंगल सेंगर ने छात्रा की मां को ही थप्पड़ मार दिया जिसकी वजह से वह जमीन पर गिर गई।
बता दें कि इस पूरे मामले का वीडियो भी सामने आया है। महिला की मां ने आरोपी शिक्षक की मां पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। महिला के परिजन और स्थानीय लोगों ने कार्रवाई की मांग की है। ये पूरा मामला हजीरा थाना क्षेत्र के रेशम मील का है।