Vikas Yatra is a blank hoax: दतिया : :मध्य प्रदेश में जल्द ही विधानसभा चुनाव शुरू होने जा रहा है। जिसको लेकर हर पार्टी जनता को रिझाने की पूरी कोशिश कर रही है। ताकि आगामी चुनाव में उनकी जीत हो सके। इसी कड़ी में मध्य प्रदेश में बीजेपी द्वारा विकास यात्रा निकली जा रही है। इस यात्रा के जरिये बीजेपी नेता गांव-गांव घर-घर पहुंच रही है और लोगों को बहलाने का एक भी मौका नहीं छोड़ रही है। प्रदेश सरकार के मंत्री विधायक और प्रशासनिक अधिकारी लगातार विकास यात्रा कर रह हैं। जिसको लेकर नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ने बीजेपी पर हमला बोला है।
यह भी पढ़े : महाराष्ट्र : फार्मा कंपनी के रिएक्टर में हुए धमाके से एक व्यक्ति की मौत, दो अन्य घायल
नेता प्रतिपक्ष ने कहा मध्यप्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर है
प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह दतिया पहुंचे जहां स्थानीय सर्किट हाउस में मीडिया से बात करते हुए डॉक्टर गोविंद सिंह ने बताया विकास यात्रा कोरा ढकोसला है। मध्यप्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर है सरकार पूरी तरह से फेल है। मुख्यमंत्री महज घोषणा करते हैं और जनता को गुमराह करने में लगे हुए हैं। ईडी की जांच को लेकर नेता प्रतिपक्ष ने कहा, इसमें मेरा दोष क्या है कोई दोष तो बताए। मैने अपने वकील के माध्यम से जबाव पेश कर दिया है।
यह भी पढ़े : शेयर बाजार में तीन दिनों से जारी तेजी पर विराम, सेंसेक्स 317 अंक टूटा
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गोविन्द सिंह पहुंचे दतिया
Vikas Yatra is a blank hoax: बता दें कि नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गोविन्द सिंह शुक्रवार शाम करीब साढ़े चार बजे सड़क मार्ग से होते हुए दतिया पहुँचे। यहां उन्होंने स्थानीय कांग्रेस नेताओं से मुलाकात की। इस के बाद सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत कर उन्होंने ये बयान जारी किया।