MP corona update: भोपाल। मध्यप्रदेश में आज 115 कोरोना मरीज मिले है। मध्यप्रदेश में अब तक मरीजों की संख्या 10 लाख 45 हजार 289 संक्रमित हो चुके है। इनमें से अब तक हुई 10 हजार 745 संक्रमितों की मौत हुई है। इसके अलावा मध्यप्रदेश में आज 125 मरीज डिस्चार्ज होकर घर वापस लौटे है। इसे मिलाकर मध्यप्रदेश में अब तक 10 लाख 33 हजार 766 मरीजों ने कोरोना को मात दी है। मध्यप्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 778 पहुंच गई है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां Click करें*<<
ये भी पढ़ें- MP Panchayat Election : कांग्रेस विधायक का हंगामा, निर्दलीय प्रत्याशी से की मारपीट…
MP corona update: पिछले एक हफ्ते में प्रदेश में कोरोना के 805 नए मरीज सामने आए। इनमें से इंदौर में 191, भोपाल में 112, जबलपुर में 36, ग्वालियर में 21, नरसिंहपुर में 16, डिंडौरी में 9, सीहोर, खंडवा में 8-8, उज्जैन, सागर 7-7 सामने आए। कटनी, बालाघाट में 6-6, रतलाम में 5, होशंगाबाद, मुरैना में 4-4, टीकमगढ़, हरदा में 3-3, बुरहानपुर, दतिया, सिंगरौली में 2-2, राजगढ़, मंडला, गुना, भिंड में एक-एक मरीज मिला। प्रदेश भर में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या हुई 788।
ये भी पढ़ें- उफनती नदी पर पुल पार करते वक्त बह गई अर्टिगा कार, 9 लोगों की मौत, 4 लोगों का शव बरामद
MP corona update: मप्र में संक्रमण दर 1.69% है तो वहीं मप्र में रिकवरी रेट 98.90% हो गया है। फिलहाल मप्र में 754 मरीज होम आइसोलेटेड है। वैकिसीनेशन के आकड़ों पर नजर डालें तो आज 42 हजार 308 लोगों को लगी वैक्सीन है। जिसे मिलाकर अब तक 12 करोड़ 7 लाख 3 हजार 42 लोग वैक्सीनेटेड हो चुके है।
खबरे और भी हैं: https://news.google.com/publications/CAAiEDmw7TrHss0psmg14kwgCkgqFAgKIhA5sO06x7LNKbJoNeJMIApI?hl=hi&gl=IN&ceid=IN:hi