‘द केरल स्टोरी’.. रिलीज से पहले.. पॉलिटिक्स हिट ! क्यों उठ रही फिल्म के बायकॉट और इसे रिलीज होने से रोकने की मांग?

'The Kerala Story'..before release..politics hit!: इधर, कांग्रेस 'द केरल स्टोरी' को बैन करने की मांग कर रही है। कांग्रेस ने इस फिल्म से विद्वेष फैलने की आशंका जाहिर करते हुए भाजपा को आड़े हाथ लिया। इस पर संस्कृति बचाओ मंच ने पलटवार किया और विरोध की स्थिति में सभी को फ्री में फिल्म दिखाने की चेतावनी दे डाली।

  •  
  • Publish Date - May 4, 2023 / 11:53 PM IST,
    Updated On - May 4, 2023 / 11:54 PM IST

‘The Kerala Story’..before release..politics hit!: भोपाल। फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ को लेकर मध्यप्रदेश में घमासान मच हुआ है। ये फिल्म 5 मई यानी कल रिलीज होगी। लेकिन उससे पहले फिल्म के बायकॉट और इसे रिलीज होने से रोकने की मांग हो रही है। दूसरी तरफ एक पक्ष फिल्म को टैक्स फ्री करने की भी मांग कर रहा है। आखिर ‘द केरल स्टोरी’ फिल्म पर कंट्रोवर्सी की वजह क्या है ? क्या ये फिल्म किसी खास एजेंडे को लेकर बनी है या इस फिल्म में किसी धर्म के खिलाफ प्रोपेगेंडा किया गया है। इस पर आखिर इतनी राजनीति क्यों हो रही है।

अपकमिंग फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ रिलीज से पहले जबरदस्त विवादों में घिर गई है। इस फिल्म के ट्रेलर में दावा किया गया है कि केरल से गायब हुईं 32000 लड़कियों का जबरन धर्मांतरण किया गया था और उनको सीरिया भेजकर आतंकी गतिविधियों में धकेल दिया गया। हालांकि विवाद बढ़ने पर 32 हजार के आंकड़े को फिल्म निर्माता ने हटा दिया। लेकिन इस फिल्म पर विवाद नहीं थमा। सच्ची घटनाओं पर आधारित इस फिल्म को मध्यप्रदेश में टैक्स फ्री करने की मांग की गई है और इसके लिए भाजपा के प्रदेश मंत्री राहुल कोठारी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा है। लेकिन गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ऐसे किसी प्रस्ताव से साफ इंकार कर दिया है।

read more:  छत्तीसगढ़: पुलिस महानिदेशक ने नक्सल विरोधी अभियान में तेजी लाने का निर्देश दिया

इधर, कांग्रेस ‘द केरल स्टोरी’ को बैन करने की मांग कर रही है। कांग्रेस ने इस फिल्म से विद्वेष फैलने की आशंका जाहिर करते हुए भाजपा को आड़े हाथ लिया। इस पर संस्कृति बचाओ मंच ने पलटवार किया और विरोध की स्थिति में सभी को फ्री में फिल्म दिखाने की चेतावनी दे डाली।

निर्देशक सुदीप्तो सेन और निर्माता विपुल अमृतलाल शाह की इस फिल्म में अदा शर्मा, योगिता बिहानी और सोनिया बलानी जैसे कलाकारों ने अदाकारी की है। फिल्म निर्माता इसे केरल की महिलाओं की सच्ची कहानी होने का दावा कर रहे हैं वहीं कांग्रेस समेत कई संगठनों ने फिल्म में वास्तविकता के नाम पर अतिशयोक्ति दिखाने का आरोप लगाया है। मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा लेकिन अदालत ने उस पर सुनवाई से इंकार कर दिया। अब ‘द केरल स्टोरी’ कल आपकी यानी जनता की अदालत में पेश होने को तैयार है।

read more: Manipur violence पर अमित शाह ने की उच्चतरीय बैठक, सेना के साथ BSF, CRPF और असम राइफल्स तैनात