report of the Satpura Bhawan fire incident

आज सरकार को सतपुड़ा भवन अग्निकांड की रिपोर्ट सौंप सकती है जांच कमेटी, कलेक्टर ने बुलाई बड़ी बैठक

Satpura Bhawan fire incident : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के सतपुड़ा भवन में लगी आग के मामलें में जांच कमेटी आज अपनी रिपोर्ट सौंप सकती है।

Edited By :  
Modified Date: June 16, 2023 / 08:05 AM IST
,
Published Date: June 16, 2023 8:05 am IST

भोपाल : Satpura Bhawan fire incident : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के सतपुड़ा भवन में लगी आग के मामलें में जांच कमेटी आज अपनी रिपोर्ट सौंप सकती है। उच्च स्तरीय जांच समिति आज सीएम शिवराज सिंह चौहान को आगजनी की रिपोर्ट दे सकती हैं। बताया जा रहा है कि टीम ने फोरेंसिक जांच के लिए 15 से ज्यादा सैम्पल्स इक्कठे किए है।

यह भी पढ़ें : आम जनता के लिए राहत भरी खबर, आज से काम पर लौटेंगे प्रदेशभर के पटवारी, CM भूपेश बघेल ने किया आश्वस्त 

अधिकारी-कर्मचारियो के बयान दर्ज

Satpura Bhawan fire incident :  सभी सैम्पल्स को जांच के लिए सागर की राज्य स्तरीय फोरेंसिक लैब भेजा गया है। वही जांच समिति ने 20 से ज्यादा अधिकारी-कर्मचारियो के बयान लिए हैं। इसके साथ ही जाँच समिति ने सतपुड़ा भवन का स्ट्रक्चरल स्ट्रेंक्थ असेसमेंट भी किया है। सतपुड़ा भवन के आग से अप्रभावित पूर्वी विंग के कार्यालयों को प्रारंभ करने के सम्बंध में राज्य शासन को आवश्यक कार्यवाही किए जाने के लिए अवगत कराया जाएगा।

बता दें कि, सरपुड़ा भवन में आग लगने के बाद सीएम शिवराज सिंह के निर्देश पर जांच कमेटी का गठन किया गया था। जांच कमेटी की अध्यक्षता ACS होम राजेश राजौरा कर रहे हैं। वहीं जांच कमेटी में PS अर्बन नीरज मंडलोई,PS PWD सुखबीर सिंह,ADG फायर भी शामिल हैं। जांच रिपोर्ट सौंपने के बाद कमेटी सीएम के निर्देश के बाद आगे की कार्रवाई करेगी।

यह भी पढ़ें :  Gujarat cyclone : गुजरात तट से टकराया बिपरजॉय, लैंडफॉल के बाद हवा की रफ्तार हुई कम, 5 की मौत 

कलेक्टर आशीष सिंह ने बुलाई बैठक

Satpura Bhawan fire incident :  वहीं, दूसरी ओर सतपुड़ा भवन में हुई आगजनी के मामले में कलेक्टर आशीष सिंह ने आज बैठक बुलाई है। इस बैठक में फायर ऑडिट को लेकर चर्चा की जाएगी। कलेक्टर कार्यालय में आज शाम होने वाली इस बैठक में शासकीय- निजी इमारतों में फायर ऑडिट करने के लिए टीम बनाई जाएगी। ये टीम इमारतों में फायर इक्विपमेंट की जांच करेगी।

जल्द शुरू होगा भवन को रेनोवेट करने का काम

Satpura Bhawan fire incident :  सतपुड़ा भवन में आग लगने से हुए नुकसान की बात की जाए तो अभी तक 30 करोड़ का नुकसान होने का अनुमान लगाया गया है। वहीं जानकारी सामने आ रही है कि, पुराने भवन को फिर से रेनोवेट किया जाएगा। सतपुड़ा भवन को रेनोवेट करने का काम जल्द ही शुरू होगा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers