Home » Madhya Pradesh » The husband was taking his pregnant wife to the hospital… a tragic accident happened on the way
Bhopal Accident News : प्रेग्नेंट पत्नी को अस्पताल ले जा रहा था पति.. रास्ते में हो गया दर्दनाक हादसा, युवक की मौत होते ही महिला ने दिया बच्ची को जन्म
Bhopal Accident News : प्रेग्नेंट पत्नी को अस्पताल ले जा रहा था पति.. रास्ते में हो गया दर्दनाक हादसा, युवक की मौत होते ही महिला ने दिया बच्ची को जन्म |
Publish Date - January 23, 2025 / 10:13 AM IST,
Updated On - January 23, 2025 / 10:26 AM IST
भोपाल। Bhopal Accident News : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से एक दर्दनाक हादसा हुआ है। जहां प्रसव पीड़ा से तड़प रही पत्नी को अस्पताल ले जा रहे पति की गाड़ी खंभे से टकरा गई। जिसके बाद मौके पर पति और रिश्तेदार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। पिता की मौत के बाद बेटी का जन्म हुआ। बच्ची का चेहरा देखने से पहले पिता महेंद्र की मौत हो गई।
बता दें कि शादी के तीन साल बाद पहला बच्चा होने जा वाला था। हलालपुर बस स्टैंड के पास दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। मां और बच्ची पूरी तरह सुरक्षित है। वहीं कार में बैठे तीन अन्य लोगों को मामूली चोटें आई हैं। हादसे के बाद एक तरफ बच्ची का जन्म तो दूसरी ओर बच्ची के पिता की मौत का मातम छाया हुआ है। ये पूरा मामला कोहेफिजा थाना क्षेत्र का है।
भोपाल में हुए दर्दनाक हादसे की जानकारी क्या है?
भोपाल में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां प्रसव पीड़ा से तड़प रही पत्नी को अस्पताल ले जा रहे पति की गाड़ी खंभे से टकरा गई। इस हादसे में पति और रिश्तेदार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद, बच्ची का जन्म हुआ लेकिन पिता महेंद्र अपनी बेटी का चेहरा देखे बिना इस दुनिया से विदा हो गए। हादसा कोहेफिजा थाना क्षेत्र के हलालपुर बस स्टैंड के पास हुआ था।
हादसे में कौन-कौन प्रभावित हुआ है?
इस हादसे में पति और रिश्तेदार युवक की मौत हो गई, जबकि मां और बच्ची पूरी तरह से सुरक्षित हैं। कार में बैठे तीन अन्य लोगों को मामूली चोटें आई हैं।
इस हादसे में मृतक का नाम क्या है?
हादसे में मृतक का नाम महेंद्र था, जो अपनी पत्नी को अस्पताल ले जा रहे थे।
भोपाल एक्सीडेंट न्यूज से जुड़ी और क्या जानकारी उपलब्ध है?
यह हादसा कोहेफिजा थाना क्षेत्र में हुआ था, और इस घटना ने एक ओर जहां खुशी का अवसर, यानी बच्ची का जन्म, तो वहीं दुखद पक्ष, यानी पिता की मौत, को जन्म दिया।
पुलिस की कार्रवाई क्या है?
हादसे के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है। कार के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारणों की जांच की जा रही है।