The husband killed his wife because they did not have a child

बच्चे न होने की वजह से पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, फिर लाश के साथ किया ऐसा काम, मामला जानकर उड़ जाएंगे होश

Husband attacked his wife to death : पथरिया गांव में एक पति ने बच्चे नहीं होने की वजह से अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी

Edited By :   |  

Reported By: Dharam Goutam

Modified Date: November 4, 2024 / 02:11 PM IST
,
Published Date: November 4, 2024 2:11 pm IST

जबलपुर। Husband attacked his wife to death : जबलपुर के बेलखेड़ा थाना क्षेत्र के पथरिया गांव में एक पति ने बच्चे नहीं होने की वजह से अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी और लाश को नदी में बहा दिया, इस पूरे घटनाक्रम में महिला का ससुर भी हत्या करने में सहयोगी रहा। लाश को ठिकाने लगाने के बाद आरोपी पति ने खुद थाने जाकर महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज करा दी।

read more : CM Dr. Mohan Yadav Latest Statement : सीएम डॉ. मोहन यादव ने दी छत्तीसगढ़ राज्योत्सव की बधाई, कहा- ‘हमारे संबंध सदैव अटूट रहेंगे’ 

29 अक्टूबर को नदी किनारे लाश मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो मृतिका के मायके पक्ष के बयान में यह बात स्पष्ट हुई कि शादी का कई साल बीत जाने के बाद भी महिला को बच्चे नहीं हुए थे जिस बात को लेकर पति पत्नी के बीच कई बार विवाद भी हुआ। वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट में महिला का गला दबने से मौत होने की बात सामने आई जिस पर से पुलिस ने महिला के पति चैन सिंह को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की।

पूछताछ के दौरान उसने बताया कि शादी के कई साल बीत जाने के बाद भी बच्चा पैदा नहीं होने की वजह से उसने अपने पिता के साथ मिलकर अपनी पत्नी रजनी की हत्या की और शव को मोटरसाइकिल से ले जाकर हिरन नदी के पुल से फेंक दिया, हत्या के बाद आरोपी पति दूसरी शादी की तैयारी में था, फिलहाल पुलिस ने आरोपी पति चैन सिंह और ससुर मुन्ना सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो