Reported By: Santosh Malviya
,रायसेन। Gang rape with a girl in the jungle : मध्यप्रदेश के रायसेन जिले के सिलवानी थाने में पहुँची। दुष्कर्म पीड़िता ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर अपने मित्र अनुज कुशवाह के साथ उसके दोस्त की पल्सर मोटर साईकिल से वन देवी मंदिर सुबह 10 बजे गये थे जो करीबन दोपहर 3 बजे वापस आते समय सिलवानी घाटी पर सडक किनारे जंगल में बैठकर नास्ता करने लगे। तभी तीन लडके पता नही कहा से आ गये तो पहले अनुज व मेरे साथ मारपीट करने लगे। तभी उसमे से एक लडका सफेद शर्ट पहने था संजू आदिवासी जिसे अनुज पहचानता था मेरे हाथ पकडकर जंगल में थोडा नीचे ले गया और मेरे साथ गलत काम किया। उसके दो दोस्त जिन्हे हम नहीं पहचानते है।
Gang rape with a girl in the jungle : उन्होने अनुज से झगडा किया और अनुज से मोटर साईकिल की चाबी ले ली। मेरे चिल्लाने पर वह तीनो भाग गये। और थोडी दूर पर मोटरसाईकिल छोडकर भाग गये। बाद मे पुलिस आ गई जो साथ लेकर थाना आई है। कार्यवाही जारी है। रिपोर्ट पर अप.क्र. 293/24 धारा 64, 70(1), 115 (2) बीएनएस 5g/6 पोक्सो एक्ट पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए टीम गठित कर आरोपी संजू आदिवासी निवासी लालघाटी सिलवानी व उसके अन्य दो अज्ञात साथी की पतारसी हेतु लगाया गया।
आरोपी की तलाश के दौरान उनके घर पर दबिश दी गई। जो घर पर नही मिले बाद में सायबर सेल रायसेन से आरोपियो के मोबाईल नम्वर की लोकेशन तिनघरा पटपरी के जंगल में मिली बाद में थाना प्रभारी सिलवानी के द्वारा अपनी टीम के साथ तिनघरा पटपरी के जंगल में सर्च कर आरोपी शिवनारायण उर्फ भोला आदिवासी पिता विजय आदिवासी उम्र 22 साल निवासी लालघाटी सिलवानी एवं आरोपी आरोपी संजू आदिवासी पिता राजू आदिवासी उम्र 21 साल निवासी लाल घाटी सिलवानी थाना सिलवानी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
What is River Linking Project : 160 साल पहले का…
3 hours ago