Gwalior Latest Crime News : Jewellery Lekar Farar Hui Yuvti

Gwalior Latest Crime News : युवती ने अपने ही घरवालों को लगा दिया लाखों का चूना.. मां के साथ ये बड़ा कांड कर हो गई रफू चक्कर, जांच में जुटी पुलिस

Gwalior Latest Crime News : जेवर लॉकर में रखवाने के नाम पर बेटी अपनी मां को बैंक ले गई और मां को बैंक में बिठाकर जेवर लेकर रफू चक्कर हो गई।

Edited By :   |  

Reported By: Mahendra Singh Kushwaha

Modified Date: November 28, 2024 / 06:25 PM IST
,
Published Date: November 28, 2024 6:25 pm IST

ग्वालियर। Gwalior Latest Crime News : एमपी के ग्वालियर में एक युवती ने अपने ही घरवालों को लाखों का चूना लगा दिया। बैंक में 20 लाख रुपए कीमत के 25 तोला सोने के जेवर लॉकर में रखवाने के नाम पर बेटी अपनी मां को बैंक ले गई और मां को बैंक में बिठाकर जेवर लेकर रफू चक्कर हो गई। भाई ने बहन से संपर्क करने की कोशिश की। लेकिन उनका कुछ पता नहीं चला। तब भाई ने थक हार कर थाने में शिकायत की। वहीं पुलिस ने भाई की शिकायत पर बहन के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

read more : विजयपुर कांग्रेस विधायक ने किया बड़ा खुलासा.. BJP उम्मीदवार ने इस काम के लिए दिया था करोड़ों का ऑफर, भाजपा ने इस आरोप को बताया झूठा.. 

Gwalior Latest Crime News : दरअसल, ग्वालियर शहर के गोले का मंदिर स्थित नारायण विहार कॉलोनी में रहने वाले जयप्रताप सिंह सिकरवार खेती किसानी का काम करते है। कुछ साल पहले उसने अपनी बहन मोनिका सिकरवार की शादी की थी। लेकिन उनके बीच झगड़ा होने लगा और बहन पति से अलग रहने लगी। कुछ समय तक तो वह परिवार के साथ रही। फिर अलग कमरा लेकर अपने दोस्त के साथ रह रही थी। लेकिन उसका घर आना जाना था।

 

एक दिन मोनिका माता-पिता के पास घर पर आई और मां को सलाह दी कि आज कल चोरियां ज्यादा हो रही है और सुरक्षा के चलते उसने लॉकर खोला है वह भी अपना जेवर बैंक के लॉकर में रख दे जिससे जेवर सुरक्षित रहेगे। दो दिन के प्रयास के बाद मां तैयार हुई तो वह मां को लेकर विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के सचिन तेंदुलकर मार्ग स्थित एचडीएफसी बैंक पर पहुंची और मां को बैंक में बिठाकर अंदर चली गई।

मां लॉकर में जेवर रखने गई बेटी का इंतजार करती रही लेकिन उनकी बेटी मोनिका वापस नहीं आई तो बेटे को मामले की सूचना दी। सूचना मिलते ही बेटा वापस आया और मां को घर छोड़कर बहन की तलाश में लग गया। बहन का मोबाइल बंद और उसका पता नहीं चलने पर भाई ने थाने पहुंचकर इसकी शिकायत की।

 

शिकायत के आधार पर पुलिस ने बैंक से जानकारी ली तो पता चला कि उस दिन मोनिका ने कोई भी जेवर बैंक में जमा नहीं किए है। वही इस बात का पता चलते ही पुलिस ने भाई की शिकायत पर बहन के खिलाफ अमानत में ख्यानत का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

 
Flowers