CM Mohan Possible Cabinet: एमपी में लागू हो सकता है गुजरात मंत्रिमंडल के गठन का फॉर्मूला, इन चेहरों को मिल सकती है जगह

CM Mohan Possible Cabinet मध्य प्रदेश में सीएम की शपथ के बाद डॉ. मोहन यादव की कैबिनेट को लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई है

  •  
  • Publish Date - December 14, 2023 / 01:34 PM IST,
    Updated On - December 14, 2023 / 01:39 PM IST

CM Mohan Possible Cabinet: भोपाल। मध्यप्रदेश में मोहन सरकार बन गई है। मध्यप्रदेश के 19 वें मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने आज पद और गोपनीयता की शपथ ली, जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ल ने डिप्टी CM के रूप में शपथ ग्रहण की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने सभी को शपथ दिलाई। लेकिन अब सवाल है कि मोहन यादव कैबिनेट में कौन शामिल होगा मंत्रियों की शपथ के लिए और कितना इंतज़ार करना होगा।

अपनाया जा सकता है गुजरात फॉर्मुला

CM Mohan Possible Cabinet: 10 दिन के इंतजार के बाद आखिरकार प्रदेश को नया मुखिया मिल ही गया है डॉक्टर मोहन यादव ने 19 वें मुख्यमंत्री के रूप में पद और गोपनीय की शपथ ले ली है। साथ ही उपमुख्यमंत्री पद के लिए राजेंद्र शुक्ला और जगदीश देवड़ा ने शपथ ली लेकिन अब सवाल है मोहन यादव मंत्रिमंडल में कौन शामिल होगा और कब तक मंत्रिमंडल का इन्तजार करना होगा। मोहन यादव के नाम को लेकर जिस तरह मोदी और शाह ने चौंकाया है तो मोहन यादव के मंत्रिमंडल के सदस्यों के नामों को लेकर कयासों का दौर शुरु हो गया है,अब अनुमान लगाया जा रहा है कि प्रदेश में भी गुजरात मंत्रिमंडल के गठन में लागू किए गए फार्मूला का उपयोग किया जा सकता है।

चौंकाने वाले नाम आएंगे सामने

CM Mohan Possible Cabinet: अगर ऐसा हुआ तो प्रदेश के वरिष्ठ मंत्री इस बार बतौर विधायक सदन में बैठे नजर आ सकते हैं, उनकी जगह नए और युवा चेहरे मंत्री पद की कुर्सी पर नजर आ सकते है। जिस तरह पार्टी ने सीएम पद के लिए नए चेहरे पर दांव खेला है, वैसे ही मंत्रिमंडल में भी चौंकाने वाले नाम सामने आने का अनुमान है इनमें कुछ जरुर पुराने चेहरे होंगे। यह वे चेहरे होंगे,जो जातीय, क्षेत्रीय समीकरणों और प्रशासनिक कारणों से जरुरी होंगे। आइये बताते है कुछ नाम जो मंत्री बनने की दौड़ में शामिल है।

इन दिग्गज नेताओं की दावेदारी

CM Mohan Possible Cabinet: जिन दिग्गज नेताओं की मंत्री पद की दावेदारी मानी जा रही है, उनमें प्रहलाद पटेल, कैलाश विजयवर्गीय, राकेश सिंह, रीती पाठक, राव उदयप्रताप सिंह, जयंत मलैया, नागेंद्र सिंह नागौद, अजय विश्नोई, गोपाल भार्गव, भूपेंद्र सिंह, गोविंद सिंह राजपूत, ओमप्रकाश धुर्वे, हरी शंकर खटीक , करण सिंह वर्मा, अर्चना चिटनीस, तुलसीराम सिलावट, विजय शाह, डॉ. प्रभुराम चौधरी, डॉ. सीतासरन शर्मा, नारायण सिंह कुशवाहा, उषा ठाकुर, मीना सिंह, ललिता यादव, संजय पाठक, प्रद्युम्न सिंह तोमर, बृजेंद्र प्रताप सिंह, विश्वास सारंग, बिसाहूलाल सिंह, हरदीप सिंह , बृजेंद्र सिंह यादव, ओमप्रकाश सखलेचा, हरिशंकर खटीक मंत्री पद के दावेदार है।

यह भी शामिल हैं रेस में

CM Mohan Possible Cabinet: रामेश्वर शर्मा, विष्णु खत्री, कृष्णा गौर, रमेश मेंदोला, मालिनी गौड़, शैलेंद्र जैन, प्रदीप लारिया, विजयपाल सिंह, ठाकुरदास नागवंशी, प्रदीप पटेल, गायत्री राजे पंवार, नीना वर्मा, नागेंद्र सिंह गुढ़, दिव्यराज सिंह, अनिल जैन, शरद कोल, कुंवर सिंह टेकाम, शिवनारायण सिंह, विक्रम सिंह, संदीप जायसवाल, अशोक रोहाणी, हेंमत खंडेलवाल, हरी सिंह सप्रे, उमाकांत शर्मा, राजेश सोनकर, आशीष शर्मा, चेतन्य काश्यप, डॉ. राजेंद्र पांडेय मंत्री पद के लिए दावेदारी जता रहे हैं।

कई नेता मंत्री न बनाए जाने से है नाराज

CM Mohan Possible Cabinet: लोकसभा चुनाव को देखते हुए मंत्रिमंडल बनाया जायेगा। वहीं बीजेपी में 70 से अधिक ज्यादा वरिष्ठ विधायक मंत्री पद की रेस में बने हुए हैं, इनमें करीब ढाई दर्जन चेहरे तो ऐसे हैं, जो बीते कई बार से लगातार चुनाव जीतते आ रहे हैं, इसके बाद भी वे अब तक मंत्री नहीं बन सके हैं, इसके उलट कई चेहरे ऐसे है, जिन्हें ही लगातार मंत्री बनाया जाता रहा है, जिससे अन्य विधायकों में असंतोष बना हुआ है, अब प्रदेश में मंत्री पद के दावेदार सक्रिय हो गए हैं और वरिष्ठ नेताओं की परिक्रमा कर अपना पक्ष रख रहे हैं।

बनाए जा सकते है 35 मंत्री

CM Mohan Possible Cabinet: मोहन यादव कैबिनेट में मुख्यमंत्री सहित कुल 35 मंत्री बनाए जा सकते हैं, जिसमें से मुख्यमंत्री और दो उपमुख्यमंत्री शपथ ले चुके है। अब 32 मंत्री ही बनाए जा सकते हैं। सत्ता और संगठन की तैयारियों से लगता है कि करीब डेढ़ दर्जन मंत्री अभी बनाए जाएंगे, बाकी शेष पदों पर शपथ लोकसभा चुनाव के बाद की जा सकती है। इसलिए दावेदारी कर रहे विधायक कितनी भी परिक्रमा कर ले लेकिन हाईकमान फिर चौंकाने वाले फैसले करेगा।

भोपाल से विवेक पटैया की रिपोर्ट।

ये भी पढ़ें- BJP MLA Big Statement: “हम नहीं चाहते कि राहुल गांधी, दिग्विजय सिंह और कमलनाथ कभी रिटायर हो” बीजेपी विधायक का बड़ा बयान

ये भी पढ़ें- Bhopal News: “अगर दम है तो करके दिखाए ऐसा काम…” बीजेपी विधायक ने कांग्रेस विधायक को दी खुली चुनौती

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें