The eyes of the family were torn .. when a 72 year old man was found in

फटी रह गई परिजनों की आंखें.. जब सुबह कमरे में इस हाल में मिला 72 साल का बुजुर्ग

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:37 PM IST
,
Published Date: July 27, 2022 8:39 pm IST

old man commits suicide : जबलपुर-  शहर के माढ़ोताल में एक वृद्ध ने आत्महत्या कर ली जिसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।  खेरमाई मंदिर के पास पुरानी बस्ती निवासी एक 72 वर्षीय वृद्ध ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी का फंदा बनाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली । इस घटना का पता परिजनों को चला तो उनका रो-रो कर बुरा हाल था। मोहल्ले के लोगों को इस घटना की जानकारी चलते ही पीडि़त के घर लोगों का भारी जमावड़ा हो गया। सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्यवाही के उपरांत शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना करते हुए घटना की पड़ताल शुरू कर दी है। जानकारी अुनसार बीती रात को परिजनों के साथ खाना खाने चला गया और कमरे में जाकर सो गया। वहीं अज्ञात कारणों के चलते वृद्ध ने इस घटना को अंजाम दिया। हालांकि पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है। जांच के बाद ही पूरा मामला सामने आएगा। वहीं देखा जाए तो शहर में आत्महत्या के मामले रूकने का नाम ही नहीं ले रहे है। आए दिन ऐसे मामले देखने को मिल रहे है।

यह भी पढ़े;इन जिलों में आज बारिश की प्रबल संभावना, जानें कैसा रहेगा मौसम का हाल

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें

https://news.google.com/publications/CAAiEDmw7TrHss0psmg14kwgCkgqFAgKIhA5sO06x7LNKbJoNeJMIApI?hl=hi&gl=IN&ceid=IN:hi