प्रदेश में कैबिनेट विस्तार की कवायद तेज, कल ये विधायक ले सकते हैं मंत्रिपद की शपथ, राजधानी के लिए रवाना

cabinet expansion in MP: रामनिवास रावत कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे। वे कल राजभवन में मंत्रिपद की शपथ ले सकते हैं।

  •  
  • Publish Date - July 7, 2024 / 07:39 PM IST,
    Updated On - July 7, 2024 / 07:41 PM IST

श्योपुर: MP cabinet expansion news, विजयपुर विधायक रामनिवास रावत भोपाल रवाना हो गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार रामनिवास रावत श्रीमद्भागवत कथा कर रहे थे। लेकिन कथा बीच में छोड़कर भोपाल के लिए रवाना हो गए हैं। कथा स्थल पर रामनिवास से मिलने पुलिस अधिकारी पहुंचे थे। बता दें कि रामनिवास रावत कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे। वे कल राजभवन में मंत्रिपद की शपथ ले सकते हैं।

बता दें कि मध्यप्रदेश में डॉ मोहन यादव कैबिनेट का विस्तार की सुगबुगाहट तेज हो गई है। कल राजभवन में मंत्रिपद की शपथ को लेकर तैयारियां शुरू हो गई। इसी बीच सीएम मोहन यादव ने भी आज राजभवन पहुंचे। माना जा रहा है कि सीएम मोहन यादव ने राज्यपाल को नए मंत्रियों की लिस्ट सौंप दी होगी।

लेकिन अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि कल कितने मंत्री शपथ लेंगे। यह माना जा रहा है कि कल तीन से चार नए मंत्री मोहन सरकार में शामिल हो सकते हैं। उसमें गोपाल भार्गव का नाम भी सामने आ रहा है।

read more:  कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में 17 परीक्षाओं के प्रश्नपत्र लीक हुए : भजनलाल शर्मा

read more:  जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में दो मुठभेड़ में छह आतंकवादी मारे गए, दो जवान शहीद