भोपाल। MP Guest Teachers Latest News : मध्यप्रदेश में एक बार फिर अतिथि शिक्षक प्रदर्शन करने जा रहे हैं। प्रदेश में लंबे समय से नियमितीकरण की मांग कर रहे अतिथि शिक्षक एक बार फिर से आंदोलन कर रहे हैं। बता दें कि एक साल पहले यानि की 3 सितंबर 2023 को तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में अतिथि शिक्षक पंचायत में अतिथि शिक्षकों के नियमितीकरण की घोषणा की थी। अब वादा पूरा नहीं होते दिखने पर सोमवार को नाराज अतिथि शिक्षक राजधानी में रैलियां निकाल रहे हैं। वहीं, 5 सितंबर को भोपाल में करीब 70 हजार अतिथि शिक्षक तिरंगा यात्रा भी निकालेंगे।
MP Guest Teachers Latest News : नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने एक पोस्ट शेयर किया है। जिसमें उन्होंने लिखा है कि अतिथि शिक्षकों के साथ MP सरकार की ज्यादती अभी बंद नहीं हुई! इनका भविष्य अभी अधर में है। न तो इन्हें स्थायी किया जा रहा और न सरकार के पास इनके भविष्य को लेकर कोई योजना है! 05 सितंबर को शिक्षक दिवस के दिन ये सीएम मोहन यादव के आवास का घेराव करके उन्हें बीजेपी की शिवराज सरकार के वादे को याद दिलाने आ रहे हैं। मैं इनकी पीड़ा को समझता हूं और हर समय मैं इनके साथ खड़ा हूं। मेरा सहयोग और समर्थन इन अतिथि शिक्षकों के हर उस आंदोलन के साथ है, जो ये अपने लिए कर रहे हैं।
#अतिथि_शिक्षकों के साथ #MP_सरकार की ज्यादती अभी बंद नहीं हुई!
इनका भविष्य अभी अधर में है। न तो इन्हें स्थायी किया जा रहा और न सरकार के पास इनके भविष्य को लेकर कोई योजना है!
5 सितंबर को #शिक्षक_दिवस के दिन ये #CM @DrMohanYadav51 का घेराव करके उन्हें #BJP की शिवराज_सरकार के… pic.twitter.com/l8yyCh8vYe
— Umang Singhar (@UmangSinghar) September 2, 2024
दिग्विजय सिंह ने कहा कि पूर्व में मुख्यमंत्री खुद जिस मांग को उठा रहे थे आज उसे पूरा करने के लिए वह खुद सक्षम हैं। पूर्व सीएम ने यादव का पत्र शेयर कर लिखा है कि डॉ मोहन यादव जी जब आप विधायक थे तब आप अथिति शिक्षकों के पक्ष में सीएम को पत्र लिखते थे। अब प्रभु कृपा से आप खुद सीएम है तो अथिति शिक्षकों का अनुभव व योग्यता के आधार पर नियमित करने की कृपा करें।