mp board result 2023 शिवपुरी। कहते हैं सफलता किसी की मोहताज नहीं होती इसी कड़ी को आगे बढ़ाया है, ऑटो रिक्शा चलाने वाले की बेटी अंजली राठौर ने…. अंजली ने माध्यमिक शिक्षा मंडल के घोषित हुए परीक्षा परिणाम में 12वीं में कृषि संकाय में 474 अंक लाकर प्रदेश में पांचवा स्थान प्राप्त किया है। अंजली आगे सिविल जज की तैयारी करना चाहती हैं और सिविल जज बनकर अपना और अपने परिवार का नाम रोशन करना चाहती हैं। अंजली के पिता अनिल राठौर ऑटो रिक्शा चलाते हैं और अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं । अंजली के परिवार में अंजली के अलावा एक छोटा भाई और एक बड़ी बहन है।
मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल 12 वीं का रिजल्ट घोषित होने के बाद कृषि संकाय में मध्य प्रदेश में पांचवा स्थान प्राप्त करने वाली अंजली राठौर बेहद खुश है। अंजली ने शिवपुरी के उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 1 से पढ़ाई की है, वहीं स्कूल प्रिंसिपल विवेक श्रीवास्तव को अपना प्रेरणा स्रोत मानती हैं, साथ ही पचोरी सर को भी वह अपनी सफलता का श्रेय देती है। अंजली का कहना है कि टॉप टेन में आना बड़ी बात नहीं है। बस बच्चे नियमित रूप से घर पर पढ़ते रहें और अपने अध्यापकों का मार्गदर्शन लेते रहें। अंजली आगे चलकर सिविल जज की तैयारी करना चाहती हैं, और न्यायाधीश बनकर लोगों की सेवा करना चाहती हैं।
वहीं प्रदेश में पांचवा स्थान प्राप्त करने वाली अंजली राठौर के पिता ऑटो रिक्शा चला कर अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं । अंजली के पिता का कहना है कि उनका जीवन संघर्षों से भरा पड़ा है वह दिन रात ऑटो रिक्शा चलाकर अपने बच्चों का पालन पोषण कर रहे हैं, अनिल का सपना है कि बच्चे अच्छी पढ़ाई करके अच्छी नौकरी करें उनका तो जीवन संघर्षों में निकल गया है लेकिन बच्चे सफल होकर अच्छा मुकाम हासिल करें।