ग्वालियर। Gwalior News : मध्यप्रदेश के ग्वालियर से बड़ी खबर सामने आई है। जहां परिवहन विभाग के काले कारनामे फिर उजागर हुए है। चैकपोस्टों और आरटीओ कार्यालयों से 5 महीने में 50 करोड़ की उगाई की बात सामने आई है। साल 2020 के उपचुनाव से पहले शिकायत सामने आई है। परिवहन विभाग के रिटायर निरीक्षक दशरथ प्रसाद पटेल का भी नाम उजागर हुआ है। बता दें कि शिकायतकर्ता ने गृह मंत्री अमित शाह से शिकायत की थी।
शिकायत में संलग्न दस्तावेजों के आधार पर डीपी पटेल सैंधवा परिवहन चैक पोस्ट पर पदस्थ थे। 5 महीने में 50 करोड़ रुपए के लेने-देने का शिकायत में लेखा-जोखा है। तत्कालीन परिवहन मंत्री और परिवहन आयुक्त पर भी सवाल उठाए गए हैं। जिला कोर्ट में 27 जनवरी को सुनवाई होगी। शिकायत किसने की ये पहचान वीडियो से होगी। स्पीड पोस्ट के जरिए शिकायत की गई थी। क्राइम ब्रांच पुलिस के पास मामला पहुंचा था।