BJP MLA Narendra Prajapati video viral : रीवा। मनगवां विधानसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित हुए बीजेपी विधायक नरेंद्र प्रजापति एक वीडियो आज सोशल मीडिया में सुर्खियां बटोर रहा है। बीजेपी विधायक नरेंद्र प्रजापति एक निजी कार्यक्रम में शामिल हुए थे इस दौरान वहां पर मौजूद लोगो ने विधायक से गीत गाने की गुजारिश कर दी। फिर क्या था विधायक जी मंच पर चढ़े और हाथ में माइक लेकर समा बांध दिया। “जिसका मुझे था इंतेजार वो घड़ी आ गई आ गई आज” गीत पूरा होते ही लोगो ने तालियां बजाकर विधायक के सुरीले आवाज के तारीफ की।
BJP MLA Narendra Prajapati video viral : मनगवां से बीजेपी विधायक का वीडियो वायरल बता दें की नरेंद्र प्रजापति को हाल ही में बीजेपी ने टिकट देकर मनगवां विधान सभा सीट से चुनाव लड़ाया था। जिसके बाद नरेंद्र प्रजापति ने बड़ी बहुमत हासिल करते हुए अपनी जीत दर्ज कराई थी और पहली बार वह विधायक चुने गए।
लेकिन शायद लोगो को यह पता नही था की वह एक अच्छे गायक भी है और कल लोगो ने यह दिख भी लिया जब नरेंद्र प्रजापति ने एक पुराने गीत को गाकर अपनी प्रस्तुति दी। बीजेपी विधायक नरेंद्र प्रजापति के गीत गाने का वीडियो पास खड़े लोगो ने अपने मोबाईल कैमरे में कैद कर सोशल में पोस्ट कर दिया जो वायरल वीडियो अब लोगो के बीच सुर्खियां बटोर रहा है।
PM Modi Visit to Khajuraho Live : पीएम मोदी का…
50 mins agoPM Modi MP Visit: आज मध्य प्रदेश दौरे पर पीएम…
2 hours ago