BJP MLA Narendra Prajapati video viral

‘जिसका मुझे था इंतेजार वो घड़ी आ गई-आ गई’..! BJP विधायक ने जैसे ही गाया गाना, चौंक गए सभी लोग, वीडियो जमकर हो रहा वायरल..

BJP MLA Narendra Prajapati video viral: नवनिर्वाचित बीजेपी विधायक नरेंद्र प्रजापति एक वीडियो आज सोशल मीडिया में सुर्खियां बटोर रहा है।

Edited By :  
Modified Date: December 25, 2023 / 09:54 PM IST
,
Published Date: December 25, 2023 9:54 pm IST

BJP MLA Narendra Prajapati video viral : रीवा। मनगवां विधानसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित हुए बीजेपी विधायक नरेंद्र प्रजापति एक वीडियो आज सोशल मीडिया में सुर्खियां बटोर रहा है। बीजेपी विधायक नरेंद्र प्रजापति एक निजी कार्यक्रम में शामिल हुए थे इस दौरान वहां पर मौजूद लोगो ने विधायक से गीत गाने की गुजारिश कर दी। फिर क्या था विधायक जी मंच पर चढ़े और हाथ में माइक लेकर समा बांध दिया। “जिसका मुझे था इंतेजार वो घड़ी आ गई आ गई आज” गीत पूरा होते ही लोगो ने तालियां बजाकर विधायक के सुरीले आवाज के तारीफ की।

read more : Rape News : मानवता हुई शर्मसार..! घर छोड़ने के बहाने नाबालिग छात्रा को खेत ले गए आरोपी, फिर बारी-बारी से किया ये गंदा काम.. 

BJP MLA Narendra Prajapati video viral : मनगवां से बीजेपी विधायक का वीडियो वायरल बता दें की नरेंद्र प्रजापति को हाल ही में बीजेपी ने टिकट देकर मनगवां विधान सभा सीट से चुनाव लड़ाया था। जिसके बाद नरेंद्र प्रजापति ने बड़ी बहुमत हासिल करते हुए अपनी जीत दर्ज कराई थी और पहली बार वह विधायक चुने गए।

 

लेकिन शायद लोगो को यह पता नही था की वह एक अच्छे गायक भी है और कल लोगो ने यह दिख भी लिया जब नरेंद्र प्रजापति ने एक पुराने गीत को गाकर अपनी प्रस्तुति दी। बीजेपी विधायक नरेंद्र प्रजापति के गीत गाने का वीडियो पास खड़े लोगो ने अपने मोबाईल कैमरे में कैद कर सोशल में पोस्ट कर दिया जो वायरल वीडियो अब लोगो के बीच सुर्खियां बटोर रहा है।

 

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers