Reported By: Jitendra singh chauhan
,विदिशा। Principal Video Viral : लटेरी मॉडल स्कूल की प्राचार्य खुश्बू मंदोरिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है की खुश्बू मंदोरिया स्कूल परिसर के प्रिंसिपल रूम में सोफे पर बैठकर स्कूल में सफाई कर्मी महिला से पैर दबा रही है।
वीडियो को लेकर जब खुश्बू मंदोरिया से बात की गई तो खुशबू मंदोरिया ने कहा है कि मैं टॉयलेट मे फिसलकर गिर गई थी जिसके कारण पैर में मोच आ गई थी। बाई दवा लगा रही थी। वहीं लटेरी ब्लॉक शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र सिंह बघेल ने बताया है कि वीडियो सामने आया है उस मामले में टीम गठित कर मामले की जांच कराई जा रही है।
जानकारी के अनुसार लटेरी के मॉडल स्कूल का हाल ही में खुश्बू मंदोरिया ने प्रभारी पद का चार्ज संभाला है चार्ज संभालने के बाद खुश्बू मंदोरिया विवादों में चल रही हैं। हालांकि IBC24 इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
Follow us on your favorite platform: