Reported By: Nasir Gouri
,Water Crisis in Gwalior : ग्वालियर। ग्वालियर में अब गंभीर जल संकट की स्थिति में आ गया है। अभी तक एक दिन छोड़कर पानी सप्लाई दी जा रही थी। लेकिन अब दो दिन छोड़कर पानी दिए जाने का प्रस्ताव जल संसाधन विभाग ने निगम को भेज दिया है। इसके साथ ही, अब ग्वालियर में कैकेटो ओर पेहसारी डेम से पानी लिफ्ट करने के लिए टेंडर लगने है। लेकिन शासन से मंजूरी नही आई है, ऐसे में पानी संकट को देखते हुए निगम आयुक्त हर्ष आयुक्त अपनी टीम के साथ भोपाल रवाना हुए है। जिससे शहर में बढ़ते जलसंकट को देखते हुए ककैटो-पेहसारी से पानी लिफ्ट करने की अनुमति मिल सकें।
वह भोपाल में वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा कर शहर में जलसंकट को देखते हुए पानी लिफ्ट करने के लिए भेजे गए पत्र राशि को स्वीकृत कराने का प्रयास किया जाएगा। साथ ही अनुमति मिलने पर ही टेंडर प्रक्रिया होगी। आपको बता दें कि पानी लिफ्टिंग का ये प्रोपजल लगभग 18 करोड़ रूपए का है, जिसमें ककैटो ओर पेहसारी डेम से पानी को तिघरा डेम में लिफ्ट किया जाएंगा। जहां, शहर को पानी की सप्लाई होगी।
आपको बता दें कि तिघरा में 31 जुलाई तक का 523 एमसीएफटी पानी बचा है, 438 एमसीएफटी के बाद पानी नहीं लिया जा सकता। हर साल पानी की कमी का हवाला देने वाले अफसर तिघरा का जल स्तर बढ़ते ही लीकेज और बर्बादी जैसे मुद्दे भूल जाते हैं। वहीं महापौर डॉक्टर शोभा सिकरवार कह रही है, मामला बेहद गंभीर है। इसलिए लोग पानी बचाएं।