MP Chief Minister prepared the master plan : भोपाल – मध्यप्रदेश में 2023 में होने वाले चुनावों में भले ही 13 महिने से ज्यादा वक्त हो, लेकिन प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पूरी तरह से चुनावी मूड में आ चुके है। मुख्यमंत्री ने अपने मंत्रिमंडल के सहयोगियों को भी एक्टिव करने के लिए कवायद शुरू कर दी है। शिवराज सरकार अब चुनाव के पहले तक जिलों में दिखाई देगी इसलिए मुख्यमंत्री ने एक प्लान तैयार कर लिया है। जिसमें मंत्रियों को समूह बनाकर उन्हें जिलों में भेजा जाएगा। वहीं मंत्रिओं के दौरे के दौरान सरकार की योजनाओं की मॉनिटरिंग से लेकर हर वर्ग के वोटर से चर्चा करेंगे साथ ही मंत्री जिलों के कार्यकर्ताओं की नाराजगी भी दूर करेंगे इसलिए जिलों में मंत्रियों के पहुंचने पर एक कार्यकर्ताओं का सम्मेलन किया जाएगा। जिसमें जनसमस्याओं के निराकरण, गरीब बस्तियों में जनसंपर्क और संवाद भी करते नजर आएगें।
MP Chief Minister prepared the master plan : वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को पार्टी के राष्टीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात के दौरान दो-दो मंत्रियों के जिलों में प्रवास कार्यक्रम की पूरी जानकारी दी। वहीं अब माना जा रहा है कि मंत्रियों को मुख्यमंत्री के इस प्लान को ईमानदारी से पूरा करना होगा।