Republic Day 2025 : भोपाल। आज 26 जनवरी 2025 को भारत 76वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। इस खास मौके पर देश की राजधानी दिल्ली में कर्तव्य पथ पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ध्वजारोहण किया। बता दें कि, इस बार इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो चीफ गेस्ट के रूप में शामिल रहे। वहीं सीएम डॉ. मोहन यादव ने इंदौर के नेहरू स्टेडियम तो वहीं राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने राजधानी भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में ध्वजारोहण किया।
बैतूल जिला मुख्यालय के पुलिस परेड ग्राउंड में गणतंत्र दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिले के प्रभारी मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने ध्वज फहराया और परेड की सलामी ली गणतंत्र दिवस के मुख्य आयोजन में प्रदेश के लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने आदिवासी लोकगीत पर जमकर डांस किया। पुलिस परेड मैदान पर आयोजित समारोह में जब छोटे छोटे आदिवासी बच्चे लोकनृत्य करने पहुंचे इस बीच देखो देखो कौन आया आदिवासी शेर आया लोकगीत पर बच्चों की प्रस्तुति देखकर मंत्री खुद को रोक नहीं पाए और बच्चों से साथ लोकनृत्य में शामिल हो गए । मंत्री ने तकरीबन दस मिनट तक समूह नृत्य में हिस्सा लिया और बच्चों के साथ डांस किया। मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने कहा कि बच्चों के साथ नृत्य करके उन्हें बहुत आनंद आया।
जिला मुख्यालय के बस स्टैंड के जिला कांग्रेस कार्यालय पर मध्य प्रदेश विधानसभा प्रतिपक्ष के नेता उमंग सिंगार ने ध्वजारोहण किया। उमंग सिंगार के साथ इस कार्यक्रम में जिला कांग्रेस अध्यक्ष कमल किशोर पाटीदार, टोनी छाबड़ा सहित कई कांग्रेसी नेता कार्यकर्ता मौजूद थे। इस अवसर पर उमंग सिंगार ने प्रदेश के नागरिकों को गणतंत्र दिवस की शुभकामना देते हुए कहां की देश में सम्पूर्णता बानी रहे, एकता बनी रहे। साथ ही कहा कि आज आम लोगों के मौलिक अधिकारों को लेकर संविधान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है हर नागरिक का फर्ज है। की संविधान को बचाये देश को बचाये।
धार सहित ग्रामीण अंचल में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। जिले के सभी शासकीय व निजी कार्यालयों पर सुबह के समय झंडावंदन किया गया। जिला स्तरीय समारोह का आयोजन शहर के किला मैदान पर था। जहां पर अतिथि के रुप में कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय मौजूद रहे। कार्यक्रम की विधिवत्त शुरुआत सुबह 9 बजे अतिथियों के आगमन के साथ हुई। करीब 9-05 बजे मंत्री विजयवर्गीय ने ध्वजारोहण किया। इसके बाद अतिथियों द्वारा परेड का निरीक्षण खुली जीप में बैठकर किया गया। मंच के माध्यहम से प्रदेश के मुख्यअमंत्री डॉ मोहन यादव के संदेश का वाचन किया गया।
76 में गणतंत्र दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में ध्वजारोहण किया गया। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ने ध्वजारोहण किया। पार्टी कार्यालय में ध्वजारोहण के अवसर पर कई वरिष्ठ कार्यकर्ता और नागरिक उपस्थित रहे। 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ने सभी प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर सांसद आलोक शर्मा,विधायक भगवानदास सबनानी,सुरेश पचौरी ,बीजेपी मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल समेत पार्टी के कई वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
26 जनवरी गणतंत्र दिवस के दिन कटनी पहुंचे प्रदेश के परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री और कटनी जिले के प्रभारी मंत्री उदय प्रताप सिंह ने पुलिस लाइन ग्राउंड झिंझरी में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर ध्वजारोहण किया। ध्वजा रोहन कर परेड का निरीक्षण करने के बाद मंच से मुख्यमंत्री के संदेश का प्रभारी मंत्री उदय प्रताप सिंह ने वाचन किया। प्रदेश के परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री और कटनी जिले के प्रभारी मंत्री उदय प्रताप सिंह पुलिस लाइन में आयोजन गणतंत्र दिवस पर आसमान में तिरंगे गुब्बारे छोड़े जिसके बाद हर्ष फायरिंग पुलिस विभाग के सिपाहियों द्वारा की गई जिसके बाद परेड की सलामी लेते हुए पुलिस लाइन में होने वाले गणतंत्र दिवस पर रंगारंग कार्यक्रम का भी प्रभारी मंत्री ने आनंद लिया। वही कई विभागों द्वारा झाकियां की दिखाई गई।
सिवनी जिला मुख्यालय स्थित स्टेडियम ग्राउंड में आयोजित हुए 76वें गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह में प्रदेश शासन के राजस्व मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री करण सिंह वर्मा द्वारा झंडावंदन कर परेड की सलामी ली गई। साथी इस दौरान जिला कलेक्टर संस्कृति जैन और जिला पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मेहता उपस्थित रहे साथ ही इस गणतंत्र दिवस के समारोह को बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया।
जबलपुर में 76 वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्य समारोह पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित किया गया। गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्य समारोह में मध्यप्रदेश के लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने भारत की शान का प्रतीक तिरंगा फ़हराया और परेड की सलामी ली। गणतंत्र दिवस के अवसर पर मंत्री राकेश सिंह ने प्रदेश की जनता के नाम मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के संदेश का वाचन किया और देश की एकता और अखंडता के साथ प्रदेश की खुशहाली की कामना की। वही स्वतंत्रता सेनानियों के साथ बड़ी संख्या में स्थानीय लोग 76 वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित मुख्य समारोह में शामिल हुए। इस अवसर पर जहां स्कूली बच्चो ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।
रतलाम में भी आज गणतंत्र दिवस की वर्षगांठ का खासा उत्साह नजर आया । एमएसएमई मंत्री चेतन्य काश्यप ने यहां झंडावंदन किया। शहर के नेहरू स्टेडियम में मुख्य समारोह का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में शहर वासी शामिल हुए। मंत्री काश्यप ने परेड का निरीक्षण कर मुख्यमंत्री का संदेश वाचन किया और परेड की सलामी ली। स्कूल बच्चों ने भी देशभक्ति के कार्यक्रमों से समां बांध दिया,साथ ही विभिन्न विभागों द्वारा झांकिया भी निकाली गई। वहीं कार्यक्रम के अंत में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को पुरस्कृत किया गया।
गणतंत्र दिवस के मौके पर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने प्रदेश मुख्यालय में तिरंगा फहराया है। मीडिया से बात करते हुए प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि आज हम सबके लिए बेहद खुशी की बात है कि हम गणतंत्र दिवस के 75 वर्ष पूरे होने का जश्न मना रहे हैं।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर ग्वालियर के एसएएफ मैदान पर ध्वजारोहण और झांकियों के प्रदर्शन का भव्य कार्यक्रम का आयोजित किया गया। मध्य प्रदेश सरकार के जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने ठीक 9:00 बजे ध्वजारोहण किया उसके बाद मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव के संबोधन को उन्होंने पड़ा। शासकीय विभागों की झांकियां भी निकाली गई और कार्यक्रम के आखिर में उत्कृष्ट काम करने वाले अधिकारियों को सम्मानित किया गया। वही मंत्री तुलसीराम सिलावट ने गणतंत्र के पर्व पर लोगों से प्रदेश को साफ और स्वच्छ बनाने की अपील की है।
नगर के पुलिस परेड ग्राउंड में 74वें गणतंत्र दिवस का भव्य आयोजन किया गया। जिले के प्रभारी मंत्री और प्रदेश शासन के उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा एवं आयुष मंत्री श्री इन्दर सिंह परमार ने समारोह में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। इस अवसर पर मुख्यमंत्री का संदेश वाचन किया गया, जिसमें प्रदेश के विकास और जनकल्याणकारी योजनाओं की उपलब्धियों का जिक्र किया गया।
गणतंत्र दिवस के मौके पर राज्य मंत्री लखन पटेल ने दमोह में ध्वजारोहण किया। वहीं परेड की सलामी ली। मंत्री लखन पटेल ने ध्वजारोहण के बाद सीएम के पत्र का वाचन किया। इस मौके पर पुलिस के जवान और शहरवासी उपस्थित रहे। इतना ही नहीं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।