भोपाल। New Thermal Power Plants in MP : मध्यप्रदेश में नए थर्मल पावर प्लांट के लिए केंद्र ने कोयला आवंटन मंजूर किया है। प्रदेश में 4100 मेगावाट क्षमता के नए थर्मल पावर प्लांट बनेंगे। बता दें कि अनूपपुर जिले के चचाई,बैतूल जिले के सारणी,उमरिया जिले के बिरसिंहपुर,खंडवा जिले के सिंगाजी में ये नए प्लांट बनेंगे। 210 मेगावॉट से लेकर 660 मेगावॉट क्षमता की यूनिट लगाने की तैयारी चल रही है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है।
New Thermal Power Plants in MP : इस बीच, सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि 25 हजार करोड़ रुपए का निवेश और युवाओं को रोजगार मिलेगा। नए थर्मल पॉवर स्टेशन प्रदेश के औद्योगिक विकास को गति देंगे। कोयला आवंटन प्रदेश के लिए संजीवनी का काम करेगा। थर्मल पॉवर के नए स्टेशन की स्थापना के लिए उद्यमियों को प्रेरित करेंगे।